नूंह: सोनीपत जिले के सुखदेव ढाबे में 65 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होटल और ढाबों के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.नूंह जिले में भी एक अभियान चलाया गया जिसमें जिले के अंतर्गत आने वाले सभी होटल और ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल लिए गए.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.अरविंद कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी की स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ही तकरीबन 500 से ज्यादा होटल और ढाबों के कर्मचारियों के सैंपल लिए थे और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला नॉडल अधिकारी ने बताया कि सोनीपत जिले के सुखदेव ढाबे में तकरीबन 65 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा और सिविल सर्जन कृष्ण कुमार के आदेश अनुसार नूंह जिले में भी सोमवार और मंगलवार तक सभी ढाबों और होटलों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन उन्होंने शनिवार और रविवार को ही होटल और ढाबों की सैंपलिंग करने का फैसला लिया.
पुनहाना, फिरोजपुर झिरका, तावडू, नूंह पीएचसी के अंतर्गत जितने भी होटल और ढाबे आते हैं उन सभी पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें ने रैपिड एंटीजन किट द्वारा टेस्टिंग की है और सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें की नूंह जिला ज्यादातर ग्रामीण आंचल में बसता है और इस जिले में बहुत ही कम मात्रा में या फिर छोटे पैमाने पर होटल और ढाबे चलाए जा रहे हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने ढाबों पर कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की है और इस महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़े: फरीदाबाद में 10 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो, इन नियमों में किया गया बदलाव