नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में सबसे बड़े गांव सिंगार से इंडियन नेशनल लोकदल की पदयात्रा शुरू हो चुकी है. इस पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. जहां काफिले के साथ अभय सिंह चौटाला के साथ सुनैना चौटाला भी नजर आई. यात्रा का जिले के साकरस गांव में रात्रि ठहराव रहेगा. सुनैना चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में हालात खराब है.
मेवात की सड़कों पर हम चल रहे हैं. यहां की सड़कें बहुत खराब है. उन्होंने कहा गुड़गांव की तर्ज पर मेवात का भी विकास होगा. इस सरकार से महंगाई के दौर में हर वर्ग परेशान है. सुनैना चौटाला ने बताया की यह पद यात्रा हरियाण में बदलाव लाएगी. जिन गांवों से पदयात्रा गुजर रही है, वहां पर फूल मालाएं और पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया जा रहा है. लोग पदयात्रा का समर्थन कर रहे हैं, बता दे कि इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा नूंह जिले के सबसे बड़े गांव एवं ऐतिहासिक धरती सिंगार से शुरू हुई है.
ये भी पढ़ें: चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, बोले- तय समय पर होंगे लोकसभा व विधानसभा चुनाव
पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. यात्रा करीब 7 महीने तक प्रदेशभर में चलेगी जो प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. वहीं, इस पदयात्रा का समापन 24 सितंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में होगा. नूंह के सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर में जहां पर महाभारत के युद्ध के बाद आकर श्रीकृष्ण जी ने श्रृंगार किया था, उसी ऐतिहासिक धरती पर पूजा-अर्चना भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नूंह को कृषि मंत्री ने दी प्याज उत्कृष्टता केंद्र की सौगात, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ