ETV Bharat / state

गुजरात के बाद मुनाफे के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा हरियाणा बिजली विभाग- रणजीत चौटाला - बिजली मंत्री रणजीत चौटाला नूंह

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) मंगलवार को नूंह जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा बिजली विभाग गुजरात के बाद मुनाफे के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

Ranjit Singh Chauatala
Ranjit Singh Chauatala
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:45 PM IST

नूंह: हरियाणा के जेल और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) मंगलवार को नूंह जिले के हिंगनपुर गांव में पहुंचे. बिजली मंत्री यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य का बिजली विभाग सुधारीकरण के मामले में देश में 15-16वें पायदान से उठकर पांचवें-छठे पायदान पर आ गया है. इसके अलावा बिजली चोरी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले 18% बिजली चोरी होती थी जो अब तकरीबन 13 फीसदी रह गई है.

उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद हरियाणा बिजली विभाग मुनाफे के मामले में देश में दूसरे पायदान पर है. जब उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार संभाला था तब बिजली विभाग को केवल 380 करोड़ रुपए का मुनाफा होता था. अब राज्य का बिजली विभाग 2000 करोड़ रुपए के मुनाफे तक पहुंच चुका है. इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा बाइक, कार, क्रेन, ट्रैक्टर इत्यादि मशीनरी बनाने में देश के दूसरे राज्यों से बहुत आगे है. गुरुग्राम, धारूहेड़ा, पलवल, रेवाड़ी, मानेसर, पानीपत इंडस्ट्रीयल हब बन रहे हैं.

गुजरात के बाद मुनाफे के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा हरियाणा बिजली विभाग- रणजीत चौटाला

वहीं हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर आए उपचुनाव के रिजल्ट पर बोलते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि भले ही इनेलो के अभय सिंह चौटाला जीत दर्ज कर गए हों, लेकिन उनका जीत का मार्जिन बहुत कम हुआ है. लोकतंत्र में जीत हार चलती रहती है. उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में वापस नहीं आएंगे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने के बाद दोबारा चुनाव लड़ा और फिर कम मार्जिन के साथ विधानसभा में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया 'करंट', 77 लाख का थमाया बिल

हरियाणा की जेलों को लेकर जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कोविड-19 के दौरान 6 कैदियों की जान चली गई थी. इसके अलावा हरियाणा के जिलों में एनकाउंटर, सुरंग, दीवार, फांदकर भाग जाना इत्यादि घटनाएं नहीं होती हैं. जेल में मर्डर इत्यादि की घटनाएं भी नहीं होती. जेल मंत्री ने कहा कि जेल परिसर काफी लंबा होता है. इसलिए कई बार मोबाइल मिलने की घटना सामने आती है जिसे कोई शरारती तत्व बाहर से भी दीवार के ऊपर से फेंक सकता है. उन्होंने कहा कि मेवात में बन रहे जेल परिसर को हाईटेक तरीके से बनाया जा रहा है. जल्द ही इस जेल परिसर को तैयार कर इसका उद्घाटन किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

नूंह: हरियाणा के जेल और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) मंगलवार को नूंह जिले के हिंगनपुर गांव में पहुंचे. बिजली मंत्री यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य का बिजली विभाग सुधारीकरण के मामले में देश में 15-16वें पायदान से उठकर पांचवें-छठे पायदान पर आ गया है. इसके अलावा बिजली चोरी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले 18% बिजली चोरी होती थी जो अब तकरीबन 13 फीसदी रह गई है.

उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद हरियाणा बिजली विभाग मुनाफे के मामले में देश में दूसरे पायदान पर है. जब उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार संभाला था तब बिजली विभाग को केवल 380 करोड़ रुपए का मुनाफा होता था. अब राज्य का बिजली विभाग 2000 करोड़ रुपए के मुनाफे तक पहुंच चुका है. इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा बाइक, कार, क्रेन, ट्रैक्टर इत्यादि मशीनरी बनाने में देश के दूसरे राज्यों से बहुत आगे है. गुरुग्राम, धारूहेड़ा, पलवल, रेवाड़ी, मानेसर, पानीपत इंडस्ट्रीयल हब बन रहे हैं.

गुजरात के बाद मुनाफे के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा हरियाणा बिजली विभाग- रणजीत चौटाला

वहीं हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर आए उपचुनाव के रिजल्ट पर बोलते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि भले ही इनेलो के अभय सिंह चौटाला जीत दर्ज कर गए हों, लेकिन उनका जीत का मार्जिन बहुत कम हुआ है. लोकतंत्र में जीत हार चलती रहती है. उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में वापस नहीं आएंगे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने के बाद दोबारा चुनाव लड़ा और फिर कम मार्जिन के साथ विधानसभा में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया 'करंट', 77 लाख का थमाया बिल

हरियाणा की जेलों को लेकर जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कोविड-19 के दौरान 6 कैदियों की जान चली गई थी. इसके अलावा हरियाणा के जिलों में एनकाउंटर, सुरंग, दीवार, फांदकर भाग जाना इत्यादि घटनाएं नहीं होती हैं. जेल में मर्डर इत्यादि की घटनाएं भी नहीं होती. जेल मंत्री ने कहा कि जेल परिसर काफी लंबा होता है. इसलिए कई बार मोबाइल मिलने की घटना सामने आती है जिसे कोई शरारती तत्व बाहर से भी दीवार के ऊपर से फेंक सकता है. उन्होंने कहा कि मेवात में बन रहे जेल परिसर को हाईटेक तरीके से बनाया जा रहा है. जल्द ही इस जेल परिसर को तैयार कर इसका उद्घाटन किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.