नूंह: हरियाणा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ 13 अगस्त को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. इस बात की जानकारी हरियाणा कांग्रेस वरिष्ठ नेता और नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को नूंह जिले के मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार में हो रहे घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन की अगुवाई नूंह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा करेंगी. इस दौरान जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे.
अहमद ने कहा कि एक तरफ प्रदेश कोरोना की मार झेल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार एक के बाद एक घोटाले कर रही है. विधायक आफताब अहमद ने शराब और रजिस्ट्री घोटालों पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार में ना तो नैतिकता बची है और ना ही संवेदनाशीलता है. प्रदेश सरकार में शामिल दोनों दल बीजेपी-जेजेपी जमकर जनता को लूट रही है.
उन्होंने कहा कि जिस सरकार की जिम्मेदारी प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों की सेवा करना होना चाहिए था. उसका मकसद सिर्फ अपने स्वार्थों की पूर्तिभर तक सिमट कर रह गई गया है, जो शर्मनाक है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के लोगों की लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है और बीजेपी-जेजेपी सरकार की लूट के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें:-डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की दोस्ती बनी मिसाल
साथ आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में सरकारें बदलती रहती हैं और बनती रहती हैं, लेकिन जिस किसी की भी सरकार हो उसे जनता की सेवा करना चाहिए, लेकिन मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर और बड़े माफियाओं के साथ मिलकर प्रदेश के लोगों को दोनों हाथों से लूट रही है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है.