ETV Bharat / state

Dowry Case in Nuh: दहेज के लालच में ली बहू की जान, 5 पर मुकदमा दर्ज - etv bharat haryana

नूंह में दहेज प्रताड़ना (harassment for dowry in nuh) का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज के लालच में आकर सुसरालवालों ने बहू की जान ले ली.

harassment for dowry in Nuh
दहेज के लालच में ली बहु की जान, 5 पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:04 PM IST

नूंह: जिले में अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नूंह जिले का है. जहां दहेज लोभियों (dowry case in nuh) ने अपनी बहू को प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं प्रताड़ना की सारी सीमा जब पार हो गई तो उसकी जान भी ले ली. दरअसल, परिजनों का आरोप है कि गांव देवला नगली (dowry case in Devla Nagli) में दहेज लोभियों को कम दहेज मिलने की वजह से बहू को आएदिन प्रताड़ित करते थे. जिसकी वजह से बेटी की जान चली गई.

फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में पंचनामा कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार छीतर का बास मातोर जिला अलवर निवासी जुमरदीन ने अपनी बेटी वरीशा की शादी करीब 3 वर्ष पहले गांव देवला नगली में निजाम पुत्र शेरमल के साथ रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में दहेज भी दिया गया. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दिये गए सामान से संतुष्ट नहीं थे. जिसकी वजह से मृतका को परेशान किया जाता था.

आए दिन नई नवेली बहु को ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने मारा (harassment for dowry in nuh) करते थे. आरोप है कि मृतिका वरीशा से अक्सर दो लाख रुपये ओर मोटरसाइकिल देने की मांग किया करते थे. ससुराल पक्ष के तरफ से फोन पर बताया गया कि आप की लड़की की मौत हो चुकी है. जैसे ही लड़की पक्ष को वरीशा की मौत की सूचना मिली तो पूरा परिवार गांव देवला नगली पहुंच गया. मायके वाले जैसे ही बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है.

वहीं पीड़ित पक्ष ने दहेज के लालच में ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामले की सूचना नजदीकी पुलिस चौकी को दी. हालांकि मृतिका वरीशा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों के बयानों के अनुसार पति जैकम, सास आशिया, ससुर शेरमल ,जेठ खुर्शीद व शकूर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: जिले में अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नूंह जिले का है. जहां दहेज लोभियों (dowry case in nuh) ने अपनी बहू को प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं प्रताड़ना की सारी सीमा जब पार हो गई तो उसकी जान भी ले ली. दरअसल, परिजनों का आरोप है कि गांव देवला नगली (dowry case in Devla Nagli) में दहेज लोभियों को कम दहेज मिलने की वजह से बहू को आएदिन प्रताड़ित करते थे. जिसकी वजह से बेटी की जान चली गई.

फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में पंचनामा कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार छीतर का बास मातोर जिला अलवर निवासी जुमरदीन ने अपनी बेटी वरीशा की शादी करीब 3 वर्ष पहले गांव देवला नगली में निजाम पुत्र शेरमल के साथ रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में दहेज भी दिया गया. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दिये गए सामान से संतुष्ट नहीं थे. जिसकी वजह से मृतका को परेशान किया जाता था.

आए दिन नई नवेली बहु को ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने मारा (harassment for dowry in nuh) करते थे. आरोप है कि मृतिका वरीशा से अक्सर दो लाख रुपये ओर मोटरसाइकिल देने की मांग किया करते थे. ससुराल पक्ष के तरफ से फोन पर बताया गया कि आप की लड़की की मौत हो चुकी है. जैसे ही लड़की पक्ष को वरीशा की मौत की सूचना मिली तो पूरा परिवार गांव देवला नगली पहुंच गया. मायके वाले जैसे ही बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है.

वहीं पीड़ित पक्ष ने दहेज के लालच में ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामले की सूचना नजदीकी पुलिस चौकी को दी. हालांकि मृतिका वरीशा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों के बयानों के अनुसार पति जैकम, सास आशिया, ससुर शेरमल ,जेठ खुर्शीद व शकूर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.