नूंह: चंदैनी गांव के मार्ग पर फिरोजपुर नमक गांव के पास गैस एजेंसी के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग गोदाम के उस हिस्से में लगी जहां कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे. इस एजेंसी में काम कर रहा एक कर्मचारी आग की लपटों में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इस आग की वजह से एजेंसी मे लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ है.
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलती ही दमकल विभाग की दो गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन दमकलकर्मी गैस एजेंसी कर्मचारी सद्दाम निवासी गुंडबास उम्र करीब 48 साल को नहीं बचा सके.
दमकलकर्मी साहून का कहना है कि आग की वजह से 3 सिलेंडर फट गए. गनीमत रही कि आग को गोदाम के दूसरे हिस्सों में फैलने से पहले ही रोक ली गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस गैस एजेंसी के गोदाम पर पहुंची और कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु