ETV Bharat / state

नूंह के रिठठ गांव में हुई गैंगवॉर, चली गोली, एक की मौत - nuh rithath village gangwar

गुरुवार को नूंह के रिठठ गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाश आपस में ही भिड़ गए. इस पूरे घटनाक्रम में एक बदमाश को गोली भी लगी, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

नूंह के रिठठ गांव में हुई गैंगवार
नूंह के रिठठ गांव में हुई गैंगवार
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:25 PM IST

नूंह: अपराध की दुनिया में सक्रिय रिठठ गांव के बदमाश गुरुवार को आपस में भीड़ गए. लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर बदमाशों में ना केवल लाठी-डंडे चले बल्कि गोलियों की आवाज भी सुनाई देने लगी. दमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत भी हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया.

बदमाशों के झगड़े की खबर जैसे ही पिनगवां पुलिस को लगी तो पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची. पुलिस ने हालात को काबू करने के तुरंत बाद मृत अवस्था में पड़े फजल (24) के शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी के लिए रुख कर लिया.

नूंह के रिठठ गांव में आपस में भिड़े बदमाश, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला के तोपखाना बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, 3 युवक घायल

अपराध की दुनिया में रिठठ गांव के हैं चर्चे
जानकारी के मुताबिक रिठठ गांव के दर्जनों लोग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं. गांव का गिरोह गाड़ियों को लूट कर या चोरी करके लाता है और उन्हें कटर मशीन की मदद से काटकर बेचने का काम करता है. ऐसी ही किसी गाड़ी की रकम के बंटवारे को लेकर गुरुवार को गैंग के सदस्य आपस में ही उलझ पड़े.

घायल बदमाशों ने सरकारी अस्पताल में नहीं करवाया इलाज
हथियारों से लैस रहने वाले बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे जिससे ना केवल एक की जान चली गई बल्कि कई लोगों को छर्रे लगने के भी समाचार मिल रहे हैं, लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल होने की वजह से घायल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से इसलिए कतरा रहे हैं कि कहीं पुलिस की गिरफ्त में ना आ जाएं.

रिठठ गांव से गैंगवॉर का पहला मामला
कुल मिलाकर गुरुग्राम की तर्ज पर अब नूंह जिले में भी गैंगवार ने दस्तक दे दी है. इससे पहले भी खेडला गांव के एक युवक को उसके ही साथियों द्वारा मारने का आरोप लग रहा है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है. रिठठ गांव का नाम अपराध की दुनिया में पहले से ही लिया जाता है, लेकिन गैंगवार का ये पहला मामला है.

नूंह: अपराध की दुनिया में सक्रिय रिठठ गांव के बदमाश गुरुवार को आपस में भीड़ गए. लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर बदमाशों में ना केवल लाठी-डंडे चले बल्कि गोलियों की आवाज भी सुनाई देने लगी. दमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत भी हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया.

बदमाशों के झगड़े की खबर जैसे ही पिनगवां पुलिस को लगी तो पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची. पुलिस ने हालात को काबू करने के तुरंत बाद मृत अवस्था में पड़े फजल (24) के शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी के लिए रुख कर लिया.

नूंह के रिठठ गांव में आपस में भिड़े बदमाश, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला के तोपखाना बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, 3 युवक घायल

अपराध की दुनिया में रिठठ गांव के हैं चर्चे
जानकारी के मुताबिक रिठठ गांव के दर्जनों लोग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं. गांव का गिरोह गाड़ियों को लूट कर या चोरी करके लाता है और उन्हें कटर मशीन की मदद से काटकर बेचने का काम करता है. ऐसी ही किसी गाड़ी की रकम के बंटवारे को लेकर गुरुवार को गैंग के सदस्य आपस में ही उलझ पड़े.

घायल बदमाशों ने सरकारी अस्पताल में नहीं करवाया इलाज
हथियारों से लैस रहने वाले बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे जिससे ना केवल एक की जान चली गई बल्कि कई लोगों को छर्रे लगने के भी समाचार मिल रहे हैं, लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल होने की वजह से घायल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से इसलिए कतरा रहे हैं कि कहीं पुलिस की गिरफ्त में ना आ जाएं.

रिठठ गांव से गैंगवॉर का पहला मामला
कुल मिलाकर गुरुग्राम की तर्ज पर अब नूंह जिले में भी गैंगवार ने दस्तक दे दी है. इससे पहले भी खेडला गांव के एक युवक को उसके ही साथियों द्वारा मारने का आरोप लग रहा है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है. रिठठ गांव का नाम अपराध की दुनिया में पहले से ही लिया जाता है, लेकिन गैंगवार का ये पहला मामला है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- रिठठ गांव में चली गोली , एक की मौत
अपराध की दुनिया में सक्रिय है रिठठ गांव के बदमाश गुरुवार को आपस में भीड़ गए । लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर बदमाशों में ना केवल लाठी - डंडे चले बल्कि गोलियों की आवाज भी सुनाई देने लगी ।बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत हो गई । जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया । बदमाशों के झगड़े की खबर जैसे ही पिनगवां पुलिस को लगी तो पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची और हालात को काबू में करते हुए सरकारी स्कूल की छत पर मृत अवस्था में पड़े फजल पुत्र हारून निवासी रिठठ उम्र 24 साल के शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी के लिए रुख कर लिया ।
जानकारी के मुताबिक रिठठ गांव के दर्जनों लोग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं । गांव का गिरोह गाड़ियों को लूट कर या चोरी करके लाता है और उन्हें कटर मशीन की मदद से काटकर बेचने का काम करता है । ऐसी ही किसी गाड़ी की रकम के बंटवारे को लेकर गुरुवार को गैंग के सदस्य आपस में ही उलझ पड़े । हथियारों से लैस रहने वाले बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे जिससे ना केवल एक की जान चली गई बल्कि कई लोगों को छर्रे लगने के भी समाचार मिल रहे हैं , लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल होने की वजह से घायल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से इसलिए कतरा रहे हैं कि कहीं पुलिस की गिरफ्त में ना आ जाएं। कुल मिलाकर गुड़गांव की तर्ज पर अब नूह जिले में भी गैंगवार ने दस्तक दे दी है । इससे पहले भी खेडला गांव के एक युवक को उसके ही साथियों द्वारा मारने का आरोप लग रहा है । जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है । रिठठ गांव का नाम अपराध की दुनिया में पहले से ही लिया जाता है , लेकिन गैंगवार का यह पहला मामला है । जिसने अब गैंग की आपसी रंजिश को बढ़ा दिया है । पीड़ित परिवार के मुताबिक लूट के वाहन की रकम बंटवारे को लेकर गांव के ही उसके साथियों ने पहले फजल को लाठियों से घेरकर पीटा। जान बचाने के लिए स्कूल की छत पर चढ़ा तो उसे वहां गोलियां मारी गई। फजल के हत्यारे कौन - कौन हैं और उसे किसलिए मारा। फजल के शरीर मे कितनी गोलियां लगी। इसके लिए पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा , लेकिन रिठठ गांव में गैंगवार की दस्तक की वजह से फजल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुका है। पिनगवां पुलिस पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि दोपहर करीब दो - ढाई बजे उनको सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने रिठठ गांव पहुंचकर सरकारी स्कूल की छत से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया , लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर पाई शिकायत नहीं मिलने की वजह से तथा शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा और शिकायत मिलते ही पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी ।
बाइट :- चन्द्रभान एसएचओ पिनगवां
बाइट :- बिलाल परिजन
बाइट :- अब्दुल रशीद परिजन
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातBody:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- रिठठ गांव में चली गोली , एक की मौत
अपराध की दुनिया में सक्रिय है रिठठ गांव के बदमाश गुरुवार को आपस में भीड़ गए । लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर बदमाशों में ना केवल लाठी - डंडे चले बल्कि गोलियों की आवाज भी सुनाई देने लगी ।बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत हो गई । जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया । बदमाशों के झगड़े की खबर जैसे ही पिनगवां पुलिस को लगी तो पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची और हालात को काबू में करते हुए सरकारी स्कूल की छत पर मृत अवस्था में पड़े फजल पुत्र हारून निवासी रिठठ उम्र 24 साल के शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी के लिए रुख कर लिया ।
जानकारी के मुताबिक रिठठ गांव के दर्जनों लोग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं । गांव का गिरोह गाड़ियों को लूट कर या चोरी करके लाता है और उन्हें कटर मशीन की मदद से काटकर बेचने का काम करता है । ऐसी ही किसी गाड़ी की रकम के बंटवारे को लेकर गुरुवार को गैंग के सदस्य आपस में ही उलझ पड़े । हथियारों से लैस रहने वाले बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे जिससे ना केवल एक की जान चली गई बल्कि कई लोगों को छर्रे लगने के भी समाचार मिल रहे हैं , लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल होने की वजह से घायल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से इसलिए कतरा रहे हैं कि कहीं पुलिस की गिरफ्त में ना आ जाएं। कुल मिलाकर गुड़गांव की तर्ज पर अब नूह जिले में भी गैंगवार ने दस्तक दे दी है । इससे पहले भी खेडला गांव के एक युवक को उसके ही साथियों द्वारा मारने का आरोप लग रहा है । जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है । रिठठ गांव का नाम अपराध की दुनिया में पहले से ही लिया जाता है , लेकिन गैंगवार का यह पहला मामला है । जिसने अब गैंग की आपसी रंजिश को बढ़ा दिया है । पीड़ित परिवार के मुताबिक लूट के वाहन की रकम बंटवारे को लेकर गांव के ही उसके साथियों ने पहले फजल को लाठियों से घेरकर पीटा। जान बचाने के लिए स्कूल की छत पर चढ़ा तो उसे वहां गोलियां मारी गई। फजल के हत्यारे कौन - कौन हैं और उसे किसलिए मारा। फजल के शरीर मे कितनी गोलियां लगी। इसके लिए पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा , लेकिन रिठठ गांव में गैंगवार की दस्तक की वजह से फजल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुका है। पिनगवां पुलिस पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि दोपहर करीब दो - ढाई बजे उनको सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने रिठठ गांव पहुंचकर सरकारी स्कूल की छत से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया , लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर पाई शिकायत नहीं मिलने की वजह से तथा शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा और शिकायत मिलते ही पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी ।
बाइट :- चन्द्रभान एसएचओ पिनगवां
बाइट :- बिलाल परिजन
बाइट :- अब्दुल रशीद परिजन
संवाददाता कासिम खान नूह मेवातConclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- रिठठ गांव में चली गोली , एक की मौत
अपराध की दुनिया में सक्रिय है रिठठ गांव के बदमाश गुरुवार को आपस में भीड़ गए । लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर बदमाशों में ना केवल लाठी - डंडे चले बल्कि गोलियों की आवाज भी सुनाई देने लगी ।बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत हो गई । जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया । बदमाशों के झगड़े की खबर जैसे ही पिनगवां पुलिस को लगी तो पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची और हालात को काबू में करते हुए सरकारी स्कूल की छत पर मृत अवस्था में पड़े फजल पुत्र हारून निवासी रिठठ उम्र 24 साल के शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी के लिए रुख कर लिया ।
जानकारी के मुताबिक रिठठ गांव के दर्जनों लोग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं । गांव का गिरोह गाड़ियों को लूट कर या चोरी करके लाता है और उन्हें कटर मशीन की मदद से काटकर बेचने का काम करता है । ऐसी ही किसी गाड़ी की रकम के बंटवारे को लेकर गुरुवार को गैंग के सदस्य आपस में ही उलझ पड़े । हथियारों से लैस रहने वाले बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे जिससे ना केवल एक की जान चली गई बल्कि कई लोगों को छर्रे लगने के भी समाचार मिल रहे हैं , लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल होने की वजह से घायल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से इसलिए कतरा रहे हैं कि कहीं पुलिस की गिरफ्त में ना आ जाएं। कुल मिलाकर गुड़गांव की तर्ज पर अब नूह जिले में भी गैंगवार ने दस्तक दे दी है । इससे पहले भी खेडला गांव के एक युवक को उसके ही साथियों द्वारा मारने का आरोप लग रहा है । जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है । रिठठ गांव का नाम अपराध की दुनिया में पहले से ही लिया जाता है , लेकिन गैंगवार का यह पहला मामला है । जिसने अब गैंग की आपसी रंजिश को बढ़ा दिया है । पीड़ित परिवार के मुताबिक लूट के वाहन की रकम बंटवारे को लेकर गांव के ही उसके साथियों ने पहले फजल को लाठियों से घेरकर पीटा। जान बचाने के लिए स्कूल की छत पर चढ़ा तो उसे वहां गोलियां मारी गई। फजल के हत्यारे कौन - कौन हैं और उसे किसलिए मारा। फजल के शरीर मे कितनी गोलियां लगी। इसके लिए पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा , लेकिन रिठठ गांव में गैंगवार की दस्तक की वजह से फजल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुका है। पिनगवां पुलिस पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि दोपहर करीब दो - ढाई बजे उनको सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने रिठठ गांव पहुंचकर सरकारी स्कूल की छत से शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया , लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर पाई शिकायत नहीं मिलने की वजह से तथा शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा और शिकायत मिलते ही पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी ।
बाइट :- चन्द्रभान एसएचओ पिनगवां
बाइट :- बिलाल परिजन
बाइट :- अब्दुल रशीद परिजन
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.