नूंह: अपराध की दुनिया में सक्रिय रिठठ गांव के बदमाश गुरुवार को आपस में भीड़ गए. लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर बदमाशों में ना केवल लाठी-डंडे चले बल्कि गोलियों की आवाज भी सुनाई देने लगी. दमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश की मौत भी हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया.
बदमाशों के झगड़े की खबर जैसे ही पिनगवां पुलिस को लगी तो पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची. पुलिस ने हालात को काबू करने के तुरंत बाद मृत अवस्था में पड़े फजल (24) के शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी के लिए रुख कर लिया.
ये भी पढ़ें- अंबाला के तोपखाना बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, 3 युवक घायल
अपराध की दुनिया में रिठठ गांव के हैं चर्चे
जानकारी के मुताबिक रिठठ गांव के दर्जनों लोग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं. गांव का गिरोह गाड़ियों को लूट कर या चोरी करके लाता है और उन्हें कटर मशीन की मदद से काटकर बेचने का काम करता है. ऐसी ही किसी गाड़ी की रकम के बंटवारे को लेकर गुरुवार को गैंग के सदस्य आपस में ही उलझ पड़े.
घायल बदमाशों ने सरकारी अस्पताल में नहीं करवाया इलाज
हथियारों से लैस रहने वाले बदमाश एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे जिससे ना केवल एक की जान चली गई बल्कि कई लोगों को छर्रे लगने के भी समाचार मिल रहे हैं, लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल होने की वजह से घायल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से इसलिए कतरा रहे हैं कि कहीं पुलिस की गिरफ्त में ना आ जाएं.
रिठठ गांव से गैंगवॉर का पहला मामला
कुल मिलाकर गुरुग्राम की तर्ज पर अब नूंह जिले में भी गैंगवार ने दस्तक दे दी है. इससे पहले भी खेडला गांव के एक युवक को उसके ही साथियों द्वारा मारने का आरोप लग रहा है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है. रिठठ गांव का नाम अपराध की दुनिया में पहले से ही लिया जाता है, लेकिन गैंगवार का ये पहला मामला है.