नूंह: नूंह में गैंगरेप रेप के दो अलग-अलग मामलों में सीआईए पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. सीआईए की टीम ने रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव के बलात्कार के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को सीआईए नूंह पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.
पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत किरंज गांव में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कई आरोपियों को नामजद किया गया था. आरोपियों ने गांव की ही एक नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कई आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज थे.
चंद दिन पहले परिजनों ने लघु सचिवालय नूंह में पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से मुलाकात की थी और नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए नूंह-पलवल मार्ग को भी जाम कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था. इस मामले में अजीम खान निवासी किरंज को केएमपी रेवासन गांव के पास से पकड़ा. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि पकड़े गए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नूंह: तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बच्ची की मौत, वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव
वहीं दूसरी घटना उदाका गांव नूंह की है. यहां भी एक दलित नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस को इस मामले में काफी समय से आरोपी की तलाश थी. सीआईए नूंह पुलिस ने मुबारिक उर्फ मुब्बा निवासी उदाका को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि मुबारिक को दोरखी फिरोजपुर झिरका गांव से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेशकर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. पुलिस कप्तान ने कहा कि मामलों की गहनता से जांच की जा रही है. जितने भी आरोपी इस मामले में शामिल होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ध्यान रहे कि इन दोनों ही मामलों में एडिशनल एसपी उषा कुंडू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया हुआ था, जिससे दो आरोपियों की धरपकड़ हो पाई.