ETV Bharat / state

पंचायत खाते से निकाले 13 लाख रुपये, सचिव गिरफ्तार, सरपंच फरार

भ्रष्टाचार के आरोप में मल्हाका ग्राम पंचायत के सचिव सतपाल की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 10:24 PM IST

नूंह: भ्रष्टाचार के आरोप में मल्हाका ग्राम पंचायत के सचिव सतपाल की गिरफ्तारी हुई है. उस पर मल्हाका ग्राम पंचायत के खाते से गलत तरीके से लाखों रुपये निकालने का आरोप है. अभी इस मामले में सरपंच सहित कई अन्य की गिरफ्तारी बाकी है.
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक कोर्ट की पंचायत फंड के लेन-देन पर रोक लगाने के बावजूद दो बार में ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से करीब 13 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाली गई.

कोर्ट की स्टे के बाद पंचायत खाते से निकाले 13 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक मल्हाका गांव के इकरामुल हसन नाम के व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जितने सहित कई शिकायतें की थी.

कोर्ट की स्टे के बाद पंचायत खाते से निकाले 13 लाख रुपये

फर्जी प्रमाण पत्र के चलते हिना नें अपना नामांकन किया और चुनाव जीती. जांच में हिना बेगम का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. कोर्ट के आदेश के बाद पुन्हाना पुलिस नें महिला सरपंच हिना बेगम और पति के अलावा पंचायती चुनावों के दौरान रिटर्निंग अधिकारी बने अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से लाखों रुपये कोर्ट में मामला होने के बावजूद निकाले थे. सतपाल ग्राम सचिव को पकड़ कर जेल भेज दिया है , बाकि आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा.

नूंह: भ्रष्टाचार के आरोप में मल्हाका ग्राम पंचायत के सचिव सतपाल की गिरफ्तारी हुई है. उस पर मल्हाका ग्राम पंचायत के खाते से गलत तरीके से लाखों रुपये निकालने का आरोप है. अभी इस मामले में सरपंच सहित कई अन्य की गिरफ्तारी बाकी है.
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक कोर्ट की पंचायत फंड के लेन-देन पर रोक लगाने के बावजूद दो बार में ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से करीब 13 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाली गई.

कोर्ट की स्टे के बाद पंचायत खाते से निकाले 13 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक मल्हाका गांव के इकरामुल हसन नाम के व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जितने सहित कई शिकायतें की थी.

कोर्ट की स्टे के बाद पंचायत खाते से निकाले 13 लाख रुपये

फर्जी प्रमाण पत्र के चलते हिना नें अपना नामांकन किया और चुनाव जीती. जांच में हिना बेगम का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. कोर्ट के आदेश के बाद पुन्हाना पुलिस नें महिला सरपंच हिना बेगम और पति के अलावा पंचायती चुनावों के दौरान रिटर्निंग अधिकारी बने अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से लाखों रुपये कोर्ट में मामला होने के बावजूद निकाले थे. सतपाल ग्राम सचिव को पकड़ कर जेल भेज दिया है , बाकि आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- मल्हाका ग्राम पंचायत के खाते से गलत तरीके से लाखों रुपये निकालने के आरोप में सचिव गिरफ्तार , सरपंच सहित अन्य फरार
पुन्हाना खंड में नियम - कानून को ताक पर रखकर पंचायत प्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी सरकारी खजाने को मिलीभगत कर चूना लगा रहे हैं , इसका अंदाजा मल्हाका ग्राम पंचायत के सचिव सतपाल की गिरफ्तारी से लगाया जा सकता है। अभी इस मामले में सरपंच सहित कई अन्य की गिरफ्तारी बकाया है। सचिव अब जेल की हवा खा रहा है। पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक दो बार में ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से करीब 13 लाख रुपये से अधिक की रकम मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद निकाल कर खुर्द - बुर्द कर दिए। पुलिस इस मामले की तहकीकात काफी दिन से कर रही थी। मल्हाका गांव के इकरामुलहसन नाम के व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जितने सहित कई शिकायतें की थी। कई साल से यह मामला चल रहा था। गांव की महिला सरपंच की कुर्सी भी इसी विवाद की वजह से जा चुकी है ,लेकिन अब गबन के आरोप में खाकी की सख्ती की गाज साजबाज होकर गड़बड़झाला करने वाले लोगों पर गिरने लगी है। इस विवाद में कई सफेदपोशों का नाम भी सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
आपको बता दें कि पुन्हाना खंड के मल्हाका गांव की सरपंच द्वारा फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र लगाने के मामले मे फिरोजपुर झिरका अदालत द्वारा पुन्हाना पुलिस को धोखा धड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुन्हाना पुलिस ने महिला सरपंच एवं उसके पति ,चुनाव रिटर्निग अधिकारी के विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया था , पुलिस जांच मे जुटी हुई थी। पुन्हाना में सरपंच , पंचायत समिति , नगरपालिका , जिला परिषद इत्यादि द्वारा कराये गए विकास कार्यों के साथ - साथ ग्राम सचिव , जेई , एसडीओ , बीडीपीओ , पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों , जिला परिषद के अधिकारियों कि भूमिका की निष्पक्ष और त्वरित जांच कराई जाये , तो करोड़ों रुपये का गोलमाल उजागर ही नहीं होगा बल्कि कई सफेदपोश नेताओं के सफ़ेद कुर्ते पर भी कालिख देखने को मिल सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम मनोहर लाल भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हों , लेकिन भाजपा राज में लूट मची हुई है।
VO ,,,,,1
पुन्हाना पुलिस नें अदालत के आदेश पर मल्हाका गांव की महिला सरपंच के खिलाफ फर्जी मार्कशीट जमा कराने के आरोप में मामला दर्ज किया था । इसके अलावा महिला के पति व चुनावों के दौरान गांव मल्हाका में रिर्टनिंग अधिकारी रहे गांव सिरौली स्कुल के अध्यापक अशोक कुमार ने खिलाफ भी जालसाजी में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया था । इसी दौरान कोर्ट में मामला होने के बावजूद लाखों की रकम खाते से निकाली गई।

VO ....... 2
शिकायतकर्ता के मुताबिक मल्हाका गांव की सरपंच हिना बेगम के फर्जी प्रमाण की शिकायत गांव के ही इकरामुलहसन पुत्र सपात खान ने उपायुक्त नूंह से की थी। साथ ही उन्होंने एक इस्तगासा अदालत में भी डाल दी। अदालत के आदेश पर जब प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। गांव की महिला सरपंच हिना बेगम की मार्कशीट कर्नाटक के भालाकी जिले के शिवाजी प्री यूनिर्वसिटी की पाई गई। जो सरकारी जांच में पूरी तरह से फर्जी थी।
VO ,,,,,,,,3
मल्हाका निवासी इकरामुल हसन नें बताया कि उसके गांव से सरपंच बनी हिना बेगम नें नामाकंन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर धोखाधड़ी की है। जबकि हरियाणा सरकार की शर्तो के अनुसार वह चुनाव लड़ने में पूरी तरह से अयोगय थी। फर्जी प्रमाण पत्र के चलते हिना नें अपना नामांकन किया और चुनाव जीती। जब इसकी शिकायत लोवर कोर्ट में की गई तो इस मामले की पूरी जांच की गई। जिसमें हिना बेगम का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। कोर्ट के आदेश के बाद पुन्हाना पुलिस नें महिला सरपंच हिना बेगम व पति के अलावा पंचायती चुनावों के दौरान रिर्टनिंग अधिकारी बने अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया ।
पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से लाखों रुपये कोर्ट में मामला होने के बावजूद निकाले थे। सतपाल ग्राम सचिव को पकड़ कर जेल भेज दिया है , बाकि आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जायेगा।

बाइट;- कृष्ण कुमार एसएचओ पुन्हाना
बाइट;- इकरामुलहसन शिकायतकर्ता
बाइट ;- सपाट खान पूर्व सरपंच।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- मल्हाका ग्राम पंचायत के खाते से गलत तरीके से लाखों रुपये निकालने के आरोप में सचिव गिरफ्तार , सरपंच सहित अन्य फरार
पुन्हाना खंड में नियम - कानून को ताक पर रखकर पंचायत प्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी सरकारी खजाने को मिलीभगत कर चूना लगा रहे हैं , इसका अंदाजा मल्हाका ग्राम पंचायत के सचिव सतपाल की गिरफ्तारी से लगाया जा सकता है। अभी इस मामले में सरपंच सहित कई अन्य की गिरफ्तारी बकाया है। सचिव अब जेल की हवा खा रहा है। पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक दो बार में ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से करीब 13 लाख रुपये से अधिक की रकम मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद निकाल कर खुर्द - बुर्द कर दिए। पुलिस इस मामले की तहकीकात काफी दिन से कर रही थी। मल्हाका गांव के इकरामुलहसन नाम के व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जितने सहित कई शिकायतें की थी। कई साल से यह मामला चल रहा था। गांव की महिला सरपंच की कुर्सी भी इसी विवाद की वजह से जा चुकी है ,लेकिन अब गबन के आरोप में खाकी की सख्ती की गाज साजबाज होकर गड़बड़झाला करने वाले लोगों पर गिरने लगी है। इस विवाद में कई सफेदपोशों का नाम भी सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
आपको बता दें कि पुन्हाना खंड के मल्हाका गांव की सरपंच द्वारा फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र लगाने के मामले मे फिरोजपुर झिरका अदालत द्वारा पुन्हाना पुलिस को धोखा धड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुन्हाना पुलिस ने महिला सरपंच एवं उसके पति ,चुनाव रिटर्निग अधिकारी के विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया था , पुलिस जांच मे जुटी हुई थी। पुन्हाना में सरपंच , पंचायत समिति , नगरपालिका , जिला परिषद इत्यादि द्वारा कराये गए विकास कार्यों के साथ - साथ ग्राम सचिव , जेई , एसडीओ , बीडीपीओ , पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों , जिला परिषद के अधिकारियों कि भूमिका की निष्पक्ष और त्वरित जांच कराई जाये , तो करोड़ों रुपये का गोलमाल उजागर ही नहीं होगा बल्कि कई सफेदपोश नेताओं के सफ़ेद कुर्ते पर भी कालिख देखने को मिल सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम मनोहर लाल भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हों , लेकिन भाजपा राज में लूट मची हुई है।
VO ,,,,,1
पुन्हाना पुलिस नें अदालत के आदेश पर मल्हाका गांव की महिला सरपंच के खिलाफ फर्जी मार्कशीट जमा कराने के आरोप में मामला दर्ज किया था । इसके अलावा महिला के पति व चुनावों के दौरान गांव मल्हाका में रिर्टनिंग अधिकारी रहे गांव सिरौली स्कुल के अध्यापक अशोक कुमार ने खिलाफ भी जालसाजी में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया था । इसी दौरान कोर्ट में मामला होने के बावजूद लाखों की रकम खाते से निकाली गई।

VO ....... 2
शिकायतकर्ता के मुताबिक मल्हाका गांव की सरपंच हिना बेगम के फर्जी प्रमाण की शिकायत गांव के ही इकरामुलहसन पुत्र सपात खान ने उपायुक्त नूंह से की थी। साथ ही उन्होंने एक इस्तगासा अदालत में भी डाल दी। अदालत के आदेश पर जब प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। गांव की महिला सरपंच हिना बेगम की मार्कशीट कर्नाटक के भालाकी जिले के शिवाजी प्री यूनिर्वसिटी की पाई गई। जो सरकारी जांच में पूरी तरह से फर्जी थी।
VO ,,,,,,,,3
मल्हाका निवासी इकरामुल हसन नें बताया कि उसके गांव से सरपंच बनी हिना बेगम नें नामाकंन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर धोखाधड़ी की है। जबकि हरियाणा सरकार की शर्तो के अनुसार वह चुनाव लड़ने में पूरी तरह से अयोगय थी। फर्जी प्रमाण पत्र के चलते हिना नें अपना नामांकन किया और चुनाव जीती। जब इसकी शिकायत लोवर कोर्ट में की गई तो इस मामले की पूरी जांच की गई। जिसमें हिना बेगम का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। कोर्ट के आदेश के बाद पुन्हाना पुलिस नें महिला सरपंच हिना बेगम व पति के अलावा पंचायती चुनावों के दौरान रिर्टनिंग अधिकारी बने अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया ।
पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से लाखों रुपये कोर्ट में मामला होने के बावजूद निकाले थे। सतपाल ग्राम सचिव को पकड़ कर जेल भेज दिया है , बाकि आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जायेगा।

बाइट;- कृष्ण कुमार एसएचओ पुन्हाना
बाइट;- इकरामुलहसन शिकायतकर्ता
बाइट ;- सपाट खान पूर्व सरपंच।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- मल्हाका ग्राम पंचायत के खाते से गलत तरीके से लाखों रुपये निकालने के आरोप में सचिव गिरफ्तार , सरपंच सहित अन्य फरार
पुन्हाना खंड में नियम - कानून को ताक पर रखकर पंचायत प्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी सरकारी खजाने को मिलीभगत कर चूना लगा रहे हैं , इसका अंदाजा मल्हाका ग्राम पंचायत के सचिव सतपाल की गिरफ्तारी से लगाया जा सकता है। अभी इस मामले में सरपंच सहित कई अन्य की गिरफ्तारी बकाया है। सचिव अब जेल की हवा खा रहा है। पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक दो बार में ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से करीब 13 लाख रुपये से अधिक की रकम मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद निकाल कर खुर्द - बुर्द कर दिए। पुलिस इस मामले की तहकीकात काफी दिन से कर रही थी। मल्हाका गांव के इकरामुलहसन नाम के व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जितने सहित कई शिकायतें की थी। कई साल से यह मामला चल रहा था। गांव की महिला सरपंच की कुर्सी भी इसी विवाद की वजह से जा चुकी है ,लेकिन अब गबन के आरोप में खाकी की सख्ती की गाज साजबाज होकर गड़बड़झाला करने वाले लोगों पर गिरने लगी है। इस विवाद में कई सफेदपोशों का नाम भी सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
आपको बता दें कि पुन्हाना खंड के मल्हाका गांव की सरपंच द्वारा फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र लगाने के मामले मे फिरोजपुर झिरका अदालत द्वारा पुन्हाना पुलिस को धोखा धड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुन्हाना पुलिस ने महिला सरपंच एवं उसके पति ,चुनाव रिटर्निग अधिकारी के विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया था , पुलिस जांच मे जुटी हुई थी। पुन्हाना में सरपंच , पंचायत समिति , नगरपालिका , जिला परिषद इत्यादि द्वारा कराये गए विकास कार्यों के साथ - साथ ग्राम सचिव , जेई , एसडीओ , बीडीपीओ , पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों , जिला परिषद के अधिकारियों कि भूमिका की निष्पक्ष और त्वरित जांच कराई जाये , तो करोड़ों रुपये का गोलमाल उजागर ही नहीं होगा बल्कि कई सफेदपोश नेताओं के सफ़ेद कुर्ते पर भी कालिख देखने को मिल सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम मनोहर लाल भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हों , लेकिन भाजपा राज में लूट मची हुई है।
VO ,,,,,1
पुन्हाना पुलिस नें अदालत के आदेश पर मल्हाका गांव की महिला सरपंच के खिलाफ फर्जी मार्कशीट जमा कराने के आरोप में मामला दर्ज किया था । इसके अलावा महिला के पति व चुनावों के दौरान गांव मल्हाका में रिर्टनिंग अधिकारी रहे गांव सिरौली स्कुल के अध्यापक अशोक कुमार ने खिलाफ भी जालसाजी में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया था । इसी दौरान कोर्ट में मामला होने के बावजूद लाखों की रकम खाते से निकाली गई।

VO ....... 2
शिकायतकर्ता के मुताबिक मल्हाका गांव की सरपंच हिना बेगम के फर्जी प्रमाण की शिकायत गांव के ही इकरामुलहसन पुत्र सपात खान ने उपायुक्त नूंह से की थी। साथ ही उन्होंने एक इस्तगासा अदालत में भी डाल दी। अदालत के आदेश पर जब प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। गांव की महिला सरपंच हिना बेगम की मार्कशीट कर्नाटक के भालाकी जिले के शिवाजी प्री यूनिर्वसिटी की पाई गई। जो सरकारी जांच में पूरी तरह से फर्जी थी।
VO ,,,,,,,,3
मल्हाका निवासी इकरामुल हसन नें बताया कि उसके गांव से सरपंच बनी हिना बेगम नें नामाकंन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर धोखाधड़ी की है। जबकि हरियाणा सरकार की शर्तो के अनुसार वह चुनाव लड़ने में पूरी तरह से अयोगय थी। फर्जी प्रमाण पत्र के चलते हिना नें अपना नामांकन किया और चुनाव जीती। जब इसकी शिकायत लोवर कोर्ट में की गई तो इस मामले की पूरी जांच की गई। जिसमें हिना बेगम का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। कोर्ट के आदेश के बाद पुन्हाना पुलिस नें महिला सरपंच हिना बेगम व पति के अलावा पंचायती चुनावों के दौरान रिर्टनिंग अधिकारी बने अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया ।
पुन्हाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत मल्हाका के खाते से लाखों रुपये कोर्ट में मामला होने के बावजूद निकाले थे। सतपाल ग्राम सचिव को पकड़ कर जेल भेज दिया है , बाकि आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जायेगा।

बाइट;- कृष्ण कुमार एसएचओ पुन्हाना
बाइट;- इकरामुलहसन शिकायतकर्ता
बाइट ;- सपाट खान पूर्व सरपंच।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.