नूंह: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हरियाणा के कद्दावर नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं. अनाज मंडी नूंह में होने वाली रैली को लेकर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को 17 सूत्रीय संघर्ष समिति की शुरुआत कर दी है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष के भीतर पूर्व मंत्री हरियाणा के हर जिले में 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की मांगों को लेकर जाएंगे.
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना आगामी 19 फरवरी को अनाज मंडी नूंह के मैदान में एक विशाल रैली भी करने जा रहे हैं. जिसे लेकर वह जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखेंगे. करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि इस रैली में किसी भी पार्टी का नेता शामिल हो सकता है, लेकिन शर्त यही होगी कि जो पार्टी 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की सभी मांगों को अमलीजामा पहनाएगा उसका सहयोग चुनाव में किया जाएगा.
कुल मिलाकर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना अब एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना हरियाणा के बजाय फिलहाल उत्तर प्रदेश में बसपा के सक्रिय राजनीति में काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बसपा उनके संघर्ष समिति हरियाणा की सभी 17 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का ऐलान करती है तो उन्हें बसपा के बैनर तले हरियाणा में काम करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर बसपा उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाती है तो कांग्रेस, इनेलो, जजपा, भाजपा किसी भी दल के साथ जाने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है.
भड़ाना ने कहा कि अगर किसी भी दल ने इन सभी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया तो जनता तय करेगी कि 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले विधानसभा का चुनाव कुछ लोगों को लड़ाया जाए. पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हजरत नूंह की ऐतिहासिक धरती से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जल्दी ही राज्य के सभी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-20 फरवरी से शुरू होगा बजट सेशन, समाज के निचले वर्ग और रोजगार पर केंद्रित हो सकता है हरियाणा बजट!
इस अवसर पर उन्होंने अनाज मंडी नूंह में एक कार्यालय का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि आगामी 19 फरवरी को होने वाली रैली तक ही यह अस्थाई कार्यालय खोला गया है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनेता भी अब एक्टिव मोड में नजर आने लगे हैं. संघर्ष समिति हरियाणा ने कहा कि उन परिवारों को कम से कम 1 लाख महीने का रोजगार सरकार को हर हाल में देना अनिवार्य होगा, जो हरियाणा का मूलनिवासी होगा. इसके अलावा किसानों को उनकी फसल का रेट जो वर्तमान में होगा उसको 50 रुपये बढ़ाकर देना होगा.
गैस-डीजल और पेट्रोल का रेट हरियाणा के मुकाबले जिस भी राज्य में सबसे कम होगा उस राज्य के रेट के हिसाब से देना होगा. सरकार चाहे किसी भी काम को प्राइवेट करे खुद चलाएं, वर्कर की सभी सहूलियतों का ख्याल रखना होगा. किसी भी उद्योग में किसी तरह के वर्कर का वेतनमान 25 हजार से कम नहीं होगा. हरियाणा के हर गांव में सड़क तो होगी लेकिन यह सड़क अच्छी और बगैर गड्ढे वाली होगी. किसी भी सरकारी नौकरी में वेतन पंजाब स्केल से कम नहीं देना होगा, जो भी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से हैं और जो देश हित में काम कर रहे हैं. उन सभी पत्रकारों को हर जिले में प्रेस कॉलोनी बनाकर फ्लैट मुक्त देना होगा.
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हर गांव में जितने भी समाज रहते हैं वहां पर हर कौम से एक व्यक्ति लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी. पुलिस अधिकारी जो अपने जिले में नौकरी नहीं कर पाता उसकी अपने जिले में नौकरी करने की जो पाबंदी लगी हुई है, उसे हटाना होगा. इसी तरह की कुल 17 मांगे उन्होंने 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले रखी हैं.