नूंह: कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इस बीच हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी एक महीने की पेंशन मुख्यमंत्री रिलीफ फंज में डोनेट किया है.
बता दें कि करीब 95 हजार रुपये देखकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यों की भी जमकर तारीफ की. आजाद मोहम्मद ने कहा कि आज पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आया हुआ है. इस महामारी से हम सबको मुकाबला करना है.
ये भी जानें-रोहतक: किसान संगठनों को जिला प्रशासन ने दी बाहर से मजदूर लाने की छूट
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना वायरस से लगातार मुकाबला कर रही है. मेवात में पॉजिटिव केस को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस जवान, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों को शत-शत नमन करते है. उन्होंने कहा कि ये सभी अपनी जान की परवाह किए बिना एक सच्चे योद्धा की तरह अपने दायित्व को निभा रहे हैं.
उन्होंने जनता से घरों में ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये बीमारी चल कर नहीं आती है. इसे हम खुद लेकर आते हैं. अगर हम अपने घर में है, तो सुरक्षित है.