नूंह: प्रदेश में गुंडागर्दी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. बदमाशों द्वारा घर में घुसकर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिसका ताजा मामला नूंह के लुहिंगा खुर्द गांव से सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में बिड़ गए थे. दरअसल लुहिंगा खुर्द निवासी नसीम ने गांव के सरपंच लियाकत द्वारा मनरेगा में फर्जीवाड़े के खिलाफ शिकायत कर दी थी. जिसके बदले में लियाकत ने रंजिश रखते हुए 26 फरवरी को दर्जनों हथियार बंद लोगों के साथ नसीम के घर में आ गया और पूरे घर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू (Fight between two parties in Nuh) कर दी.
पुन्हाना थाना में पुलिस को दी शिकायत में इब्राहिम ने बताया कि आरोपियों के पास अवैध बन्दूक, देशी कट्टा, फरसा, सरिया, लाठी डंडा जैसे खतरनाक हथियार थे. जिनके दम पर आरोपियों ने घर में घुसकर नसीम के ऊपर फायर कर दिए तथा घर के सामान की तोड़फोड शुरू कर दी. साथ ही परिवार के लोगों के साथ लाठी, डंडों से मारपीट की. फायंरिग के दौरान नसीम को शरीर में जगह-जगह गोलियों के छर्रे भी लगे. पीड़ित ने बताया कि झगड़े में उनके तीस लोगों को आरोपियों ने गोलीबारी करके घायल कर दिया. जिसमें मुबारिक व अत्ताउल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
वहीं पुन्हाना एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि इब्राहिम की शिकायत पर लियाकत, ताज मोहम्मद, जाकिर सहित 41 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 452, 285, 427, 506 व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चंद्रभान ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से करीब चार दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसमें शिकायतकर्ता पक्ष की तरफ से करीब 30 लोगों को गंभीर चोटें लगी थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP