नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में टमाटर की खेती में किसानों का रुझान बढ़ गया है. टमाटर अब यहां के किसानों की आय को बढ़ाने में सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है. नूंह जिले में किसान टमाटर और अन्य सब्जी के फसलों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले के तकरीबन 16000 एकड़ में टमाटर की फसल लहलहा रही (Tomato Farming in Nuh) है. नोटकी, घागस, रेहना गांवों के किसान टमाटर की नई खेत तकनीक खेती को अपनाकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद ने बताया कि तकरीबन 8000 एकड़ में ड्रिप सिस्टम से टमाटर की सिंचाई की जाती है. जबकि इतने ही रकबे में लो टनल एवं अन्य तकनीक से टमाटर की फसल उगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि टमाटर की खेती की तरफ किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. किसान परंपरागत खेती को छोड़कर नई तकनीक अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सरसों किसानों के लिए एडवाइजरी: ऐसे बिजाई कर पा सकते हैं शानदार फसल
सरकार व बागवानी विभाग प्रयासरत है कि किसानों की पैदावार में बढ़ोत्तरी हो और उससे भाव भी अच्छे मिले ताकि उनकी आमद दोगुनी की जा सके. डॉक्टर दीन मोहम्मद ने कहा कि एफपीओ की मदद से बागवानी विभाग हर किसान तक नई तकनीक को लेकर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इस तकनीक पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है. इसके अलावा 8000 रुपये प्रति एकड़ अलग से किसानों को दिया जाता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP