नूंहः मोदी सरकार पार्ट टू का पहला आम बजट आने वाला है. बजट की आहट से लोग भी राहत की आस लगाए बैठे हैं. आमजन का कहना है कि सबको राहत देने वाला बजट पेश होना चाहिए.
वहीं आमजन का मानना है कि महंगाई चरम सीमा पर है, स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी महंगी हैं और किसान भी कर्ज तले डूबे हुए हैं. ऐसे में आम बजट को हर वर्ग के लिए राहत भरा होना चाहिए.
इसके अलावा डीजल - पेट्रोल के दामों में भी कमी लाई जानी चाहिए. दैनिक इस्तेमाल की चीजों के दामों में कमी आनी चाहिए. नूंह वासियों का कहना है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिनों का वादा देश की जनता से किया था, उन अच्छे दिनों की दस्तक गरीब की झोंपड़ी तक जानी चाहिए.