ETV Bharat / state

आम बजट से क्या है नूंह की जनता की उम्मीदें? सुनिए - निर्मला सीतारमण

5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता ने भी वित्त मंत्री से कुछ उम्मीदें जताई हैं.

नूंह की जनता आम बजट को लेकर क्या कहती है ?
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 11:21 PM IST

नूंहः मोदी सरकार पार्ट टू का पहला आम बजट आने वाला है. बजट की आहट से लोग भी राहत की आस लगाए बैठे हैं. आमजन का कहना है कि सबको राहत देने वाला बजट पेश होना चाहिए.

वहीं आमजन का मानना है कि महंगाई चरम सीमा पर है, स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी महंगी हैं और किसान भी कर्ज तले डूबे हुए हैं. ऐसे में आम बजट को हर वर्ग के लिए राहत भरा होना चाहिए.

नूंह की जनता आम बजट को लेकर क्या कहती है, खुद ही सुनिए

इसके अलावा डीजल - पेट्रोल के दामों में भी कमी लाई जानी चाहिए. दैनिक इस्तेमाल की चीजों के दामों में कमी आनी चाहिए. नूंह वासियों का कहना है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिनों का वादा देश की जनता से किया था, उन अच्छे दिनों की दस्तक गरीब की झोंपड़ी तक जानी चाहिए.

नूंहः मोदी सरकार पार्ट टू का पहला आम बजट आने वाला है. बजट की आहट से लोग भी राहत की आस लगाए बैठे हैं. आमजन का कहना है कि सबको राहत देने वाला बजट पेश होना चाहिए.

वहीं आमजन का मानना है कि महंगाई चरम सीमा पर है, स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी महंगी हैं और किसान भी कर्ज तले डूबे हुए हैं. ऐसे में आम बजट को हर वर्ग के लिए राहत भरा होना चाहिए.

नूंह की जनता आम बजट को लेकर क्या कहती है, खुद ही सुनिए

इसके अलावा डीजल - पेट्रोल के दामों में भी कमी लाई जानी चाहिए. दैनिक इस्तेमाल की चीजों के दामों में कमी आनी चाहिए. नूंह वासियों का कहना है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिनों का वादा देश की जनता से किया था, उन अच्छे दिनों की दस्तक गरीब की झोंपड़ी तक जानी चाहिए.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- हर वर्ग को राहत देने वाला हो बजट
चंद दिन बाद मोदी सरकार पार्ट टू का पहला आम बजट आने वाला है। बजट की आहट से लोग भी राहत की आस लगाए बैठे हैं। आमजन का कहना है कि सबको राहत देने वाला बजट पेश होना चाहिए। महंगाई चरम सीमा पर है , किसान को राहत देने के लिए कर्जा माफ़ होना चाहिए। बीज - खाद के दाम कम होने चाहिए। दवाइयों के आसमान छूते दाम कम होने चाहिए। इलाज सस्ता होना चाहिए। डीजल - पैट्रोल के दामों में भी कमी लाई जानी चाहिए। दैनिक इस्तेमाल की चीजों के दामों में कमी आनी चाहिए। मोदी सरकार ने जो अच्छे दिनों का वायदा देश की जनता से किया था , उन अच्छे दिनों की दस्तक गरीब की झोंपड़ी तक में देनी चाहिए। नूंह की जनता आम बजट को लेकर क्या कहती है आप खुद ही सुन लीजिये।
बाइट;- अलीमोहम्मद आमजन
बाइट;- फजरुद्दीन झरपडी आमजन
बाइट;- राजेश आमजन
बाइट;- मनोज गोयल आमजन
बाइट;- डॉ फकरु आमजन
बाइट;- सरजीत खान आमजन

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- हर वर्ग को राहत देने वाला हो बजट
चंद दिन बाद मोदी सरकार पार्ट टू का पहला आम बजट आने वाला है। बजट की आहट से लोग भी राहत की आस लगाए बैठे हैं। आमजन का कहना है कि सबको राहत देने वाला बजट पेश होना चाहिए। महंगाई चरम सीमा पर है , किसान को राहत देने के लिए कर्जा माफ़ होना चाहिए। बीज - खाद के दाम कम होने चाहिए। दवाइयों के आसमान छूते दाम कम होने चाहिए। इलाज सस्ता होना चाहिए। डीजल - पैट्रोल के दामों में भी कमी लाई जानी चाहिए। दैनिक इस्तेमाल की चीजों के दामों में कमी आनी चाहिए। मोदी सरकार ने जो अच्छे दिनों का वायदा देश की जनता से किया था , उन अच्छे दिनों की दस्तक गरीब की झोंपड़ी तक में देनी चाहिए। नूंह की जनता आम बजट को लेकर क्या कहती है आप खुद ही सुन लीजिये।
बाइट;- अलीमोहम्मद आमजन
बाइट;- फजरुद्दीन झरपडी आमजन
बाइट;- राजेश आमजन
बाइट;- मनोज गोयल आमजन
बाइट;- डॉ फकरु आमजन
बाइट;- सरजीत खान आमजन

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- हर वर्ग को राहत देने वाला हो बजट
चंद दिन बाद मोदी सरकार पार्ट टू का पहला आम बजट आने वाला है। बजट की आहट से लोग भी राहत की आस लगाए बैठे हैं। आमजन का कहना है कि सबको राहत देने वाला बजट पेश होना चाहिए। महंगाई चरम सीमा पर है , किसान को राहत देने के लिए कर्जा माफ़ होना चाहिए। बीज - खाद के दाम कम होने चाहिए। दवाइयों के आसमान छूते दाम कम होने चाहिए। इलाज सस्ता होना चाहिए। डीजल - पैट्रोल के दामों में भी कमी लाई जानी चाहिए। दैनिक इस्तेमाल की चीजों के दामों में कमी आनी चाहिए। मोदी सरकार ने जो अच्छे दिनों का वायदा देश की जनता से किया था , उन अच्छे दिनों की दस्तक गरीब की झोंपड़ी तक में देनी चाहिए। नूंह की जनता आम बजट को लेकर क्या कहती है आप खुद ही सुन लीजिये।
बाइट;- अलीमोहम्मद आमजन
बाइट;- फजरुद्दीन झरपडी आमजन
बाइट;- राजेश आमजन
बाइट;- मनोज गोयल आमजन
बाइट;- डॉ फकरु आमजन
बाइट;- सरजीत खान आमजन

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Jul 2, 2019, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.