नूंह: जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता को खराब करने की साजिश रचने वाले लोगों को भाजपा के पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने करारा जवाब दिया है. पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि जब इस तरह की अफवाह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के खिलाफ चलती हैं, तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक को चिंतित होना पड़ता है.
जाकिर हुसैन ने कहा कि पुन्हाना में रमजान के महीने में झगड़ा हो गया. दो पड़ोसियों के झगड़े को हिंदू-मुस्लिम का रूप दे दिया गया. झगड़े में इलाके को बदनाम करने की कोशिश की गई है. सरकार व प्रशासन ने जो कार्रवाई बनती थी, उसे किया और मामले को शांत करने की कोशिश की.
जाकिर हुसैन ने मीडिया के रुख को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मीडिया ने मेवात जिले के विकास और भाईचारे को इतनी प्रमुखता से कभी दिखाने की कोशिश नहीं की. इसमें हिंदू-मुस्लिम जैसी कोई बात नहीं है. यहां सदियों से हिंदू-मुस्लिम बहुत ही अमन चैन के साथ रहते आए हैं.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोग अमन चैन से रहें. सरकार किसी के साथ भी गलत नहीं होने देगी. अगर इसके बावजूद किसी भी 36 बिरादरी के भाई को किसी प्रकार की कोई दिक्कत है, तो वो उनसे आकर कभी भी मिल सकते हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि गलत साजिश रचने वाले लोगों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने देना है. सभी को अपनी सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए अमन व भाईचारे के साथ रहना है. बता दें भाजपा नेता नरेंद्र पटेल ने भी जिले के लोगों से अमन व भाईचारे के साथ रहने की अपील की है.