ETV Bharat / state

विवाह सूत्र में बंधे 11 जोड़े, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल - हिंदू समाज

नूंह के पिनगवां में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में पहली बार 10 हिंदू समाज के जोड़ों सहित एक मुस्लिम समाज के जोड़ों का विवाह कराया गया. जो कि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है.

शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 8:05 PM IST

नूंह: शनिवार को पिनगवां कस्बे में सर्व जातीय विवाह समिति की ओर से आठवां सामूहिक विवाह का सम्मेलन आशीर्वाद धर्मशाला में किया गया. इस कार्यक्रम में 11 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, जिनमें 10 हिंदू समाज से और 1 मुस्लिम समाज से शामिल है.

Wedding fest
शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.
undefined

बता दें कि नूंह के पिनगवां में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में पहली बार 10 हिंदू समाज के जोड़ों सहित एक मुस्लिम समाज के जोड़ों का विवाह कराया गया. जोकि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. ये पहला अवसर था, जब कोई मेव दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर घुड़चढ़ी के लिए पूरे ढोल नगाड़े के साथ कस्बे के बाजारों से गुजारा.

इस सम्मेलन में राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री स्वतंत्र प्रभार टीकाराम जूली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं बीएसपी फिरोजपुर झिरका वीरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.

शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.

undefined
सामूहिक विवाह सम्मेलन में गरीब कन्याओं को हर जरूरत का सामान समिति के सदस्यों की तरफ से मुहैया कराया गया. ग्राम पंचायत के सरपंच एवं समिति के संरक्षक संजय सिंगला और बिल्लू के मार्गदर्शन में यह आठवां यादगार सम्मेलन आयोजित किया गया.

नूंह: शनिवार को पिनगवां कस्बे में सर्व जातीय विवाह समिति की ओर से आठवां सामूहिक विवाह का सम्मेलन आशीर्वाद धर्मशाला में किया गया. इस कार्यक्रम में 11 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, जिनमें 10 हिंदू समाज से और 1 मुस्लिम समाज से शामिल है.

Wedding fest
शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.
undefined

बता दें कि नूंह के पिनगवां में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में पहली बार 10 हिंदू समाज के जोड़ों सहित एक मुस्लिम समाज के जोड़ों का विवाह कराया गया. जोकि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. ये पहला अवसर था, जब कोई मेव दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर घुड़चढ़ी के लिए पूरे ढोल नगाड़े के साथ कस्बे के बाजारों से गुजारा.

इस सम्मेलन में राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री स्वतंत्र प्रभार टीकाराम जूली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं बीएसपी फिरोजपुर झिरका वीरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.

शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.

undefined
सामूहिक विवाह सम्मेलन में गरीब कन्याओं को हर जरूरत का सामान समिति के सदस्यों की तरफ से मुहैया कराया गया. ग्राम पंचायत के सरपंच एवं समिति के संरक्षक संजय सिंगला और बिल्लू के मार्गदर्शन में यह आठवां यादगार सम्मेलन आयोजित किया गया.

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 9 Feb, 2019, 16:29
Subject: Fwd: 9-2-19 _ vivah _ 11 _ joda _ nuh mewat script & story 3 u k
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 9 Feb, 2019, 16:02
Subject: 9-2-19 _ vivah _ 11 _ joda _ nuh mewat script & story 3 u k
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


tv news mewat 

 संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  ग्यारह जोड़ों को सामूहिक विवाह में दिखी हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिशाल। 

शनिवार को पिनगवा कस्बे में सर्व जातीय  विवाह सम्मेलन वेलफेयर समिति द्वारा आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आशीर्वाद धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में 11 जोड़ी परिणय सूत्र में बंधे  जिनमें 10 हिंदू समाज से तो पहली बार एक जोड़ा मुस्लिम समाज से भी शामिल किया गया। इस सम्मेलन में न केवल हिंदू मुस्लिम एकता की झलक देखने को मिली बल्कि यह पहला अवसर था जब कोई मेव  समुदाय का दूल्हा पहली बार घोड़ी पर सवार होकर घुड़चढ़ी के लिए पूरे ढोल नगाड़े के साथ कस्बे के बाजारों में से निकला तो लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।  सर्व जातीय विवाह सम्मेलन समिति द्वारा यह आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया ,जिसमें राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री स्वतंत्र प्रभार टीकाराम जूली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की बीएसपी फिरोजपुर झिरका वीरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। थाना प्रभारी समसुद्दीन ने सुरक्षा व्यवस्था को चकाचौंद बनाने के लिए भरपूर कोशिश की सामूहिक विवाह सम्मेलन में गरीब कन्याओं को हर जरूरत का सामान समिति के सदस्यों की तरफ से मुहैया कराया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं समिति के संरक्षक संजय सिंगला और बिल्लू के मार्गदर्शन में यह आठवां यादगार सम्मेलन आयोजित किया गया।  
इस कार्यक्रम में राजनीति से जुड़े कई लोगों ने भाग लेकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया और सभी के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सर्व जातीय विवाह सम्मेलन समिति के बजाय इसका नाम सर्व धर्म समिति होना चाहिए क्योंकि यहां पर सभी धर्मों के लोग बड़े उत्साह के साथ ना केवल शादी समारोह में शिरकत कर रहे हैं बल्कि दान देने में भी पीछे नहीं है ऐसे लोगों की वजह से बेटी गरीब घरों में पैदा होने पर मां बाप चिंतित नहीं होंगे उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों में जब भी  पिनगवां कस्बे के लोगों को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा इन के बुलावे पर उपस्थित रहूंगा। टीकाराम जूली ने कहा कि ना केवल कस्बे के लोगों का उनकी जीत में महत्वपूर्ण योगदान है बल्कि उनकी अदाओं से राजस्थान सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला है 
 इस मौके पर जावेद एडवोकेट ,संजय सिंगला व   बिल्लू सरपंच , जान मोहम्मद जिला पार्षद , महेश सोनी , राजेश सोनी , सुधीर कालरा , मोनू सिंगला , राजू तनेजा ,  बबलू पंच , रमेश हलवाई , धर्मेंद्र सोनी,  , सोनी हरिओम गोयल , प्रवीण गौतम , संजय गौतम , सुभाष सरदार जी , मुकर्रम सरपंच पापड़ा , महेश जैन , श्याम सुंदर  ,हरिओम सोनी ,  राजकुमार कथूरिया  , हाजी अख्तर , शेखर सिंगला , संत राम पटेल,  डब्बू सिंगला  , सुंदर सिंगला  ,हारून , रामू इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे। 

बाइट ;- संजय सिंगला सरपंच पिनगवां। 
बाइट ;- शेखर सिंगला सर्व जातीय समिति मेंबर। 
बाइट ;- डॉ आशमोहम्मद ग्रामीण।  
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.