ETV Bharat / state

नूंह: अंधेरे में 150 गांव, कुंभकर्ण की नींद सोया प्रशासन - अंधेरे में 150 गांव

नूंह जिले में 150 गांव की 24 घंटे से बिजली गुल है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इन गांवों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. गांव के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

electricity problem
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 9:09 PM IST

नूंह: जिले के 150 गांवों में सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावों की पोल खुल गई है. इन गांवों में सोमवार से बिजली नहीं आ रही है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है, लेकिन प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है.

दरअसल रंगाला राजपुर में 220 केवी का पॉवर हाउस है. यहां ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने से इससे जुड़े 7 छोटे पॉवर हाउस ठप हो गए हैं. इन सात पॉवर हाउस में खराबी होने से 150 गांव की बत्ती गुल हो गई है. यहां लगे उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बिजली न होने की वजह से फिरोजपुर झिरका, पिनगवां शहरों के कई बैंको के काम भी नहीं हो पा रहे हैं. बिजली न होने की वजह से लोगों को घरों के बाहर सोना पड़ रहा है और साथ ही रात में मच्छर भी काट रहे हैं. ऐसे में लोगों में मलेरिया-डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है.

नूंह: जिले के 150 गांवों में सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावों की पोल खुल गई है. इन गांवों में सोमवार से बिजली नहीं आ रही है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है, लेकिन प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है.

दरअसल रंगाला राजपुर में 220 केवी का पॉवर हाउस है. यहां ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने से इससे जुड़े 7 छोटे पॉवर हाउस ठप हो गए हैं. इन सात पॉवर हाउस में खराबी होने से 150 गांव की बत्ती गुल हो गई है. यहां लगे उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बिजली न होने की वजह से फिरोजपुर झिरका, पिनगवां शहरों के कई बैंको के काम भी नहीं हो पा रहे हैं. बिजली न होने की वजह से लोगों को घरों के बाहर सोना पड़ रहा है और साथ ही रात में मच्छर भी काट रहे हैं. ऐसे में लोगों में मलेरिया-डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- करीब 150 गांवों की बिजली सोमवार 3 बजे से बंद
रंगाला राजपुर 220 के वी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने की वजह से करीब सात पॉवर हाउस से जुड़े करीब 150 गांवों की बिजली पिछले करीब 24 घंटे से बंद है। फिरोजपुर झिरका , पिनगवां शहरों से लेकर कई बड़े बैंकों का कामकाज बिजली आपूर्ति नहीं होने से बंद है , तो बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। बिजली विभाग के पास बिजली आपूर्ति बहाल होने का कोई जवाब नहीं है। डीएचबीवीएन के कर्मचारी एचवीपीएन के अधीन आने वाले पॉवर हाउस रंगाला राजपुर में खराबी की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। भीषण गर्मीं पड़ रही है , ऐसे हालात में लोगों को रात गुजारनी पड़ी है। मच्छरों की भी बिजली नहीं होने से खूब मौज हुई है। अब तो जान पर बन आई है। मवेशियों से लेकर इंसान तक को अब पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी - कर्मचारी तो चुप्पी साधे हुए हैं , लेकिन इंसान खूब हाय - तौबा मचा रहा है।
जानकारी के अनुसार रंगाला राजपुर 220 के वी पॉवर हाउस से पिनगवां , बड़ेड , बुबलहेड़ी , फिरोजपुर झिरका , साकरस , अगोन , हिरवाड़ी , बसई पॉवर हाउस की बिजली सप्लाई होती है। रंगाला पॉवर हाउस के ट्रांसफार्मर में लीकेज की वजह से तेल निकलने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। कई बार रंगाला राजपुर पॉवर हाउस में खराबी आने की वजह से अकसर सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होती है। रंगाला से पिनगवां तक खराब केबल इत्यादि लगाने की वजह से भी बार - बार कट लगते हैं। मामूली सी बरसात या आंधी में ही पिनगवां पॉवर हाउस से जुड़े दर्जनों गांवों को बिजली नहीं मिलती। इन ग्रामीणों की कौन और कब सुनेगा यह लाख टके का सवाल है। यह आलम तब है जब पिनगवां क़स्बा बिल अदायगी बिजली विभाग को अच्छे नतीजे देता रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि देर शाम तक इन सात पॉवर हॉउस के अंतर्गत आने वाले करीब 150 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकती है।
बाइट;- डॉ मनोज गोयल
बाइट;- हारून ग्रामीण
बाइट;- जुनेद ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- करीब 150 गांवों की बिजली सोमवार 3 बजे से बंद
रंगाला राजपुर 220 के वी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने की वजह से करीब सात पॉवर हाउस से जुड़े करीब 150 गांवों की बिजली पिछले करीब 24 घंटे से बंद है। फिरोजपुर झिरका , पिनगवां शहरों से लेकर कई बड़े बैंकों का कामकाज बिजली आपूर्ति नहीं होने से बंद है , तो बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। बिजली विभाग के पास बिजली आपूर्ति बहाल होने का कोई जवाब नहीं है। डीएचबीवीएन के कर्मचारी एचवीपीएन के अधीन आने वाले पॉवर हाउस रंगाला राजपुर में खराबी की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। भीषण गर्मीं पड़ रही है , ऐसे हालात में लोगों को रात गुजारनी पड़ी है। मच्छरों की भी बिजली नहीं होने से खूब मौज हुई है। अब तो जान पर बन आई है। मवेशियों से लेकर इंसान तक को अब पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी - कर्मचारी तो चुप्पी साधे हुए हैं , लेकिन इंसान खूब हाय - तौबा मचा रहा है।
जानकारी के अनुसार रंगाला राजपुर 220 के वी पॉवर हाउस से पिनगवां , बड़ेड , बुबलहेड़ी , फिरोजपुर झिरका , साकरस , अगोन , हिरवाड़ी , बसई पॉवर हाउस की बिजली सप्लाई होती है। रंगाला पॉवर हाउस के ट्रांसफार्मर में लीकेज की वजह से तेल निकलने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। कई बार रंगाला राजपुर पॉवर हाउस में खराबी आने की वजह से अकसर सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होती है। रंगाला से पिनगवां तक खराब केबल इत्यादि लगाने की वजह से भी बार - बार कट लगते हैं। मामूली सी बरसात या आंधी में ही पिनगवां पॉवर हाउस से जुड़े दर्जनों गांवों को बिजली नहीं मिलती। इन ग्रामीणों की कौन और कब सुनेगा यह लाख टके का सवाल है। यह आलम तब है जब पिनगवां क़स्बा बिल अदायगी बिजली विभाग को अच्छे नतीजे देता रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि देर शाम तक इन सात पॉवर हॉउस के अंतर्गत आने वाले करीब 150 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकती है।
बाइट;- डॉ मनोज गोयल
बाइट;- हारून ग्रामीण
बाइट;- जुनेद ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- करीब 150 गांवों की बिजली सोमवार 3 बजे से बंद
रंगाला राजपुर 220 के वी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने की वजह से करीब सात पॉवर हाउस से जुड़े करीब 150 गांवों की बिजली पिछले करीब 24 घंटे से बंद है। फिरोजपुर झिरका , पिनगवां शहरों से लेकर कई बड़े बैंकों का कामकाज बिजली आपूर्ति नहीं होने से बंद है , तो बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। बिजली विभाग के पास बिजली आपूर्ति बहाल होने का कोई जवाब नहीं है। डीएचबीवीएन के कर्मचारी एचवीपीएन के अधीन आने वाले पॉवर हाउस रंगाला राजपुर में खराबी की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। भीषण गर्मीं पड़ रही है , ऐसे हालात में लोगों को रात गुजारनी पड़ी है। मच्छरों की भी बिजली नहीं होने से खूब मौज हुई है। अब तो जान पर बन आई है। मवेशियों से लेकर इंसान तक को अब पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी - कर्मचारी तो चुप्पी साधे हुए हैं , लेकिन इंसान खूब हाय - तौबा मचा रहा है।
जानकारी के अनुसार रंगाला राजपुर 220 के वी पॉवर हाउस से पिनगवां , बड़ेड , बुबलहेड़ी , फिरोजपुर झिरका , साकरस , अगोन , हिरवाड़ी , बसई पॉवर हाउस की बिजली सप्लाई होती है। रंगाला पॉवर हाउस के ट्रांसफार्मर में लीकेज की वजह से तेल निकलने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। कई बार रंगाला राजपुर पॉवर हाउस में खराबी आने की वजह से अकसर सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होती है। रंगाला से पिनगवां तक खराब केबल इत्यादि लगाने की वजह से भी बार - बार कट लगते हैं। मामूली सी बरसात या आंधी में ही पिनगवां पॉवर हाउस से जुड़े दर्जनों गांवों को बिजली नहीं मिलती। इन ग्रामीणों की कौन और कब सुनेगा यह लाख टके का सवाल है। यह आलम तब है जब पिनगवां क़स्बा बिल अदायगी बिजली विभाग को अच्छे नतीजे देता रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि देर शाम तक इन सात पॉवर हॉउस के अंतर्गत आने वाले करीब 150 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकती है।
बाइट;- डॉ मनोज गोयल
बाइट;- हारून ग्रामीण
बाइट;- जुनेद ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.