ETV Bharat / state

नूंह जिले में चुनाव आयोग ने कसी कमर, निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी पंकज उनकी टीम नूंह जिले की नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है.

जिला सचिवालय, नूंह
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 2:22 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 8:34 AM IST

नूंह: यूपी-राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने की वजह से दूसरे राज्यों के पड़ोसी जिलों के एसपी-डीसी की बैठक होगी. सीमाओं पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे. ईवीएम प्रशिक्षण से लेकर, सर्विलांस टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने कहा कि एसपी संगीता कालिया को लेकर उनके दौरे संवेदनशील-अतिसंवेदनशील गांवों के बूथों पर जारी है. लोकसभा चुनाव में जिन गांवों को अति संवेदनशील रखा गया था, वो तो रहेंगे, लेकिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ पर झगड़ा हुआ था, बाकि बूथों में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान देखने को मिलेंगे. डीसी नूंह और एसपी नूंह की जोड़ी चुनाव की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख, प्रदेश प्रचार प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी

जिले में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है, जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं, नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593, वहीं पुन्हाना-81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढ़े हैं.

नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- 16 सितंबर को कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र

पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं. कुल बूथ 627 हैं, अभी बूथों की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है.

नूंह: यूपी-राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने की वजह से दूसरे राज्यों के पड़ोसी जिलों के एसपी-डीसी की बैठक होगी. सीमाओं पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे. ईवीएम प्रशिक्षण से लेकर, सर्विलांस टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने कहा कि एसपी संगीता कालिया को लेकर उनके दौरे संवेदनशील-अतिसंवेदनशील गांवों के बूथों पर जारी है. लोकसभा चुनाव में जिन गांवों को अति संवेदनशील रखा गया था, वो तो रहेंगे, लेकिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ पर झगड़ा हुआ था, बाकि बूथों में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान देखने को मिलेंगे. डीसी नूंह और एसपी नूंह की जोड़ी चुनाव की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख, प्रदेश प्रचार प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी

जिले में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है, जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं, नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593, वहीं पुन्हाना-81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढ़े हैं.

नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- 16 सितंबर को कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र

पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं. कुल बूथ 627 हैं, अभी बूथों की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- चुनाव की तैयारियां पूरी , जिला निर्वाचन अधिकारी से खास बातचीत
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पंकज एवं उनकी टीम नूंह जिले की नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है। यूपी - राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने की वजह से दूसरे राज्यों के पडोसी जिलों के एसपी - डीसी की आज बैठक होगी। सीमाओं पर सुरक्षा के चाक - चौबंद इंतजाम किये जाएंगे। ईवीएम प्रशिक्षण से लेकर , सर्विलांस टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है। चुनाव में अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने कहा कि एसपी संगीता कालिया को लेकर उनके दौरे संवेदनशील - अतिसंवेदनशील गांवों के बूथों पर जारी है। लोकसभा चुनाव में जिन गांवों को अति संवेदनशील रखा गया था , वो तो रहेंगे , लेकिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ पर झगड़ा हुआ था , बाकि बूथों में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान देखने को मिलेंगे। डीसी नूंह और एसपी नूंह की जोड़ी चुनाव की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है।
जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं।
नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। अभी बूथों की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है।
बाइट;- पंकज कुमार यादव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- चुनाव की तैयारियां पूरी , जिला निर्वाचन अधिकारी से खास बातचीत
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पंकज एवं उनकी टीम नूंह जिले की नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है। यूपी - राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने की वजह से दूसरे राज्यों के पडोसी जिलों के एसपी - डीसी की आज बैठक होगी। सीमाओं पर सुरक्षा के चाक - चौबंद इंतजाम किये जाएंगे। ईवीएम प्रशिक्षण से लेकर , सर्विलांस टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है। चुनाव में अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने कहा कि एसपी संगीता कालिया को लेकर उनके दौरे संवेदनशील - अतिसंवेदनशील गांवों के बूथों पर जारी है। लोकसभा चुनाव में जिन गांवों को अति संवेदनशील रखा गया था , वो तो रहेंगे , लेकिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ पर झगड़ा हुआ था , बाकि बूथों में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान देखने को मिलेंगे। डीसी नूंह और एसपी नूंह की जोड़ी चुनाव की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है।
जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं।
नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। अभी बूथों की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है।
बाइट;- पंकज कुमार यादव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- चुनाव की तैयारियां पूरी , जिला निर्वाचन अधिकारी से खास बातचीत
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पंकज एवं उनकी टीम नूंह जिले की नूंह , पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है। यूपी - राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने की वजह से दूसरे राज्यों के पडोसी जिलों के एसपी - डीसी की आज बैठक होगी। सीमाओं पर सुरक्षा के चाक - चौबंद इंतजाम किये जाएंगे। ईवीएम प्रशिक्षण से लेकर , सर्विलांस टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है। चुनाव में अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने कहा कि एसपी संगीता कालिया को लेकर उनके दौरे संवेदनशील - अतिसंवेदनशील गांवों के बूथों पर जारी है। लोकसभा चुनाव में जिन गांवों को अति संवेदनशील रखा गया था , वो तो रहेंगे , लेकिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ पर झगड़ा हुआ था , बाकि बूथों में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान देखने को मिलेंगे। डीसी नूंह और एसपी नूंह की जोड़ी चुनाव की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है।
जिला में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल है। जिनमें 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593 व पुन्हाना -81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता है। लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढे हैं।
नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह , पुन्हाना , विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं। जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं। कुल बूथ 627 हैं। अभी बूथों की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है।
बाइट;- पंकज कुमार यादव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Sep 15, 2019, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.