ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में लंदन रिटर्न्स बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी, पुन्हाना की तस्वीर बदलने का दावा

पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने बताया कि रोजगार, सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है.

बीजेपी की लंदन रिटर्न उम्मीदवार नौक्षम चौधरी
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 10:41 AM IST

मेवात: सभी पार्टियां हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटी हैं. पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. नौक्षम ने ईटीवी भारत को बताया कि जीतने के बाद वो पुन्हाना की तस्वीर कैसे बदलेंगे.

'शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता'
नौक्षम चौधरी ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. महिलाएं भी उनका जबरदस्त समर्थन कर रही हैं. जिससे तय है कि इस बार पुन्हाना ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन रही है. नौक्षम ने कहा कि जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता पुन्हाना का विकास करना है. वो जीतने के बाद महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर देंगी.

क्लिक कर जानें क्या कहा नौक्षम चौधरी ने ?

'लंदन रिटर्न' हैं नौक्षम
बता दें कि विलायत में पढ़ी आईएएस माता और जज पिता की बेटी नौक्षम चौधरी गांव पैमाखेड़ा की रहने वाली हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने पुन्हाना से उनको टिकट दिया है. नौक्षम चौधरी बीजेपी की युवा नेता हैं और उनकी उम्र अभी 28 साल है. यहीं नहीं नौक्षम चौधरी दस भाषाओं का ज्ञान रखती हैं. एक करोड़ रुपये सालाना वेतन की नौकरी ठुकराकर नक्षम सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पुन्हाना से BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू

कितनी आसान होगी नौक्षम चौधरी की राह ?
पुन्हाना से मौजूदा विधायक रहीश खान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यही नहीं रहीश खान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में खुलेआम नौक्षम चौधरी को बीजेपी की ओर से टिकट देने पर नौक्षम चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है. अब देखना होगा कि जनता किस पर विश्वास जताती है.

मेवात: सभी पार्टियां हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटी हैं. पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. नौक्षम ने ईटीवी भारत को बताया कि जीतने के बाद वो पुन्हाना की तस्वीर कैसे बदलेंगे.

'शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता'
नौक्षम चौधरी ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. महिलाएं भी उनका जबरदस्त समर्थन कर रही हैं. जिससे तय है कि इस बार पुन्हाना ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन रही है. नौक्षम ने कहा कि जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता पुन्हाना का विकास करना है. वो जीतने के बाद महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर देंगी.

क्लिक कर जानें क्या कहा नौक्षम चौधरी ने ?

'लंदन रिटर्न' हैं नौक्षम
बता दें कि विलायत में पढ़ी आईएएस माता और जज पिता की बेटी नौक्षम चौधरी गांव पैमाखेड़ा की रहने वाली हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने पुन्हाना से उनको टिकट दिया है. नौक्षम चौधरी बीजेपी की युवा नेता हैं और उनकी उम्र अभी 28 साल है. यहीं नहीं नौक्षम चौधरी दस भाषाओं का ज्ञान रखती हैं. एक करोड़ रुपये सालाना वेतन की नौकरी ठुकराकर नक्षम सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पुन्हाना से BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू

कितनी आसान होगी नौक्षम चौधरी की राह ?
पुन्हाना से मौजूदा विधायक रहीश खान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यही नहीं रहीश खान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में खुलेआम नौक्षम चौधरी को बीजेपी की ओर से टिकट देने पर नौक्षम चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है. अब देखना होगा कि जनता किस पर विश्वास जताती है.

Intro:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- नॉक्षम चौधरी से बातचीतविलायत से पढ़कर हरियाणा के सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र पुनहाना से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही नॉक्षम चौधरी ने कहा कि विभाग की महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार बड़ी समस्या है अगर उनको मौका मिला तो मेवात के महिलाओं की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा। नॉक्षम चौधरी ने कहा कि जिस तरह उन्हें जनता का भरपूर प्यार में समर्थन मिल रहा है उससे उनकी रहा दिन-प्रतिदिन आसान हो रही है। आज उनको तकरीबन 15 सरपंचों ने अपना समर्थन दिया जिससे वे बेहद उत्साहित नजर आई। आपको बता दें कि नॉक्षम चौधरी विलायत में पड़ी है और तकरीबन 1 करोड रुपए सालाना नौकरी का पैकेज ठुकरा कर मेवात में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। यह पहला मौका है जब कोई महिला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है एक सेलिब्रिटी की तरह प्रचार के लिए निकलती हैं और उन्हें सुनने के लिए महिलाएं भी  हैं जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिलाएं भारी संख्या में किसी को सुनने के लिए आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले इस इलाके में पुरुष उम्मीदवार ही चुनावी समर में दिखाई पड़ते थे। बाइट ;- नॉक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  Body:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- नॉक्षम चौधरी से बातचीतविलायत से पढ़कर हरियाणा के सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र पुनहाना से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही नॉक्षम चौधरी ने कहा कि विभाग की महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार बड़ी समस्या है अगर उनको मौका मिला तो मेवात के महिलाओं की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा। नॉक्षम चौधरी ने कहा कि जिस तरह उन्हें जनता का भरपूर प्यार में समर्थन मिल रहा है उससे उनकी रहा दिन-प्रतिदिन आसान हो रही है। आज उनको तकरीबन 15 सरपंचों ने अपना समर्थन दिया जिससे वे बेहद उत्साहित नजर आई। आपको बता दें कि नॉक्षम चौधरी विलायत में पड़ी है और तकरीबन 1 करोड रुपए सालाना नौकरी का पैकेज ठुकरा कर मेवात में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। यह पहला मौका है जब कोई महिला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है एक सेलिब्रिटी की तरह प्रचार के लिए निकलती हैं और उन्हें सुनने के लिए महिलाएं भी  हैं जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिलाएं भारी संख्या में किसी को सुनने के लिए आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले इस इलाके में पुरुष उम्मीदवार ही चुनावी समर में दिखाई पड़ते थे। बाइट ;- नॉक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
Conclusion:संवाददाता नूह मेवातस्टोरी :- नॉक्षम चौधरी से बातचीतविलायत से पढ़कर हरियाणा के सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र पुनहाना से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही नॉक्षम चौधरी ने कहा कि विभाग की महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार बड़ी समस्या है अगर उनको मौका मिला तो मेवात के महिलाओं की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा। नॉक्षम चौधरी ने कहा कि जिस तरह उन्हें जनता का भरपूर प्यार में समर्थन मिल रहा है उससे उनकी रहा दिन-प्रतिदिन आसान हो रही है। आज उनको तकरीबन 15 सरपंचों ने अपना समर्थन दिया जिससे वे बेहद उत्साहित नजर आई। आपको बता दें कि नॉक्षम चौधरी विलायत में पड़ी है और तकरीबन 1 करोड रुपए सालाना नौकरी का पैकेज ठुकरा कर मेवात में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। यह पहला मौका है जब कोई महिला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है एक सेलिब्रिटी की तरह प्रचार के लिए निकलती हैं और उन्हें सुनने के लिए महिलाएं भी  हैं जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिलाएं भारी संख्या में किसी को सुनने के लिए आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले इस इलाके में पुरुष उम्मीदवार ही चुनावी समर में दिखाई पड़ते थे। बाइट ;- नॉक्षम चौधरी भाजपा उम्मीदवार पुन्हाना। संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
Last Updated : Oct 8, 2019, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.