ETV Bharat / state

Woman Murdered In Jehtana Village For Dowry: दहेज की बलि चढ़ी गर्भवती महिला, ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज - Eight Month Pregnant Woman Murdered

जेहटाना गांव में दहेज के लालच में एक आठ महीने की गर्भवती महिला की हत्या करने का मामला सामना आया (Woman Murdered In Jehtana Village For Dowry) है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल के पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Woman Murdered In Jehtana Village For Dowry
दहेज के लोभियों ने गर्भवती महिला की ली जान
author img

By

Published : May 26, 2022, 10:49 AM IST

नूंह: पिनगवां थाना एरिया (Pinangwan Police Station) के जेहटाना गांव में दहेज के लालच में एक आठ महीने की गर्भवती महिला की हत्या करने का मामला सामने आया (Woman Murdered In Jehtana Village For Dowry) है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल के पांच नामजद लोगों के खिलाफ दहेज, हत्या और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई (Eight Month Pregnant Woman Murdered) है.

जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि नीमका गांव के रहने वाले अब्दुल अजीज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन वकीला जिसकी शादी 13 जून 2021 को जहटाना गांव के रहने वाले इमरान के साथ मुस्लिम रीति- रिवाजों के साथ हुई (dowry case in nuh) थी. आरोप है कि ससुराल के लोग शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे, इसलिए पीड़िता से अधिक दहेज में बोलेरो गाड़ी और 2 लाख रूपये की मांग करते थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल देते थे.

दहेज के लोभियों ने गर्भवती महिला की ली जान

परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी बहन को करीब तीन महीने पहले मारपीट करके निकाल दिया था. आठ महीने की गर्भवती होने के बाद उन्होंने अपनी बहन को 17 मई 2022 को अपने भाई के साथ उसके ससुराल भेज दिया था. आरोप है कि बुधवार दोपहर फोन आया कि वकीला की तबियत ज्यादा खराब है. थोड़ी ही देर बाद उनके बहन के जेठ आलम ने बताया कि वकीला की मृत्यु हो चुकी है.

मौके पर देखा तो उनकी बहन की लाश बेड पर पड़ी थी. शरीर पर गले पर चोटो के निशान थे. सुभाष कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है. शिकायत के आधार पर इमरान (पति), सास मैमुना व जेठानी अरफीना सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पति की हत्या की दोषी महिला सात साल बाद गिरफ्तार, जमानत लेकर हो गई थी गायब

नूंह: पिनगवां थाना एरिया (Pinangwan Police Station) के जेहटाना गांव में दहेज के लालच में एक आठ महीने की गर्भवती महिला की हत्या करने का मामला सामने आया (Woman Murdered In Jehtana Village For Dowry) है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल के पांच नामजद लोगों के खिलाफ दहेज, हत्या और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई (Eight Month Pregnant Woman Murdered) है.

जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि नीमका गांव के रहने वाले अब्दुल अजीज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन वकीला जिसकी शादी 13 जून 2021 को जहटाना गांव के रहने वाले इमरान के साथ मुस्लिम रीति- रिवाजों के साथ हुई (dowry case in nuh) थी. आरोप है कि ससुराल के लोग शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे, इसलिए पीड़िता से अधिक दहेज में बोलेरो गाड़ी और 2 लाख रूपये की मांग करते थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल देते थे.

दहेज के लोभियों ने गर्भवती महिला की ली जान

परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी बहन को करीब तीन महीने पहले मारपीट करके निकाल दिया था. आठ महीने की गर्भवती होने के बाद उन्होंने अपनी बहन को 17 मई 2022 को अपने भाई के साथ उसके ससुराल भेज दिया था. आरोप है कि बुधवार दोपहर फोन आया कि वकीला की तबियत ज्यादा खराब है. थोड़ी ही देर बाद उनके बहन के जेठ आलम ने बताया कि वकीला की मृत्यु हो चुकी है.

मौके पर देखा तो उनकी बहन की लाश बेड पर पड़ी थी. शरीर पर गले पर चोटो के निशान थे. सुभाष कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है. शिकायत के आधार पर इमरान (पति), सास मैमुना व जेठानी अरफीना सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें: पति की हत्या की दोषी महिला सात साल बाद गिरफ्तार, जमानत लेकर हो गई थी गायब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.