ETV Bharat / state

जानिए चौथे दिन कैसा है नूंह में लॉकडाउन का असर

गुरुग्राम, अलवर, तावड़ू और होडल की तरफ से आने वाले मार्गों पर वाहन पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. वहीं अक्सर भीड़ और जाम के लिए पहचाने जाने वाला अड़बर चौक भी पूरी तरह से सुनसान दिखाई दिया.

effect of lockdown in nuh
नूंह में दिखा लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 4:55 PM IST

नूंह: आज भारत में लॉकडाउन का चौथा दिन है. अगर बात नूंह की करें तो चौथे दिन का लॉकडाउन पूरी तरह से सफल नजर आया. जिला मुख्यालय नूंह शहर के अड़बर चौक यानी शहीद हसन खान मेवाती चौक का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया और देखा कि सड़क पर सन्नाटा पसरा है.

गुरुग्राम, अलवर, तावडू और होडल की तरफ से आने वाले मार्गों पर वाहन पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. वहीं अक्सर भीड़ और जाम के लिए पहचाने जाने वाला अड़बर चौक भी पूरी तरह से सुनसान दिखाई दिया. सड़क पर पुलिस कर्मी पहरा दे रहे थे. वहीं सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही सड़क से गुजरते नजर आए.

नूंह में दिखा लॉकडाउन का असर

ये भी पढ़िए: LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

पुलिस की ओर से सिर्फ वाहनों को चेक करने के बाद भी जाने दे रहे ती. वहीं जरूरत पड़ने पर पुलिस वाहन चालकों के चालान भी काट रही थी. इसके अलावा नगरपालिका प्रशासन ने रिक्शे में माइक लगाकर लोगों को जागरुक करने का काम किया हैं.

वहीं नूंह पुलिस ने अपने सरकारी वाहन की छत पर लाउडस्पीकर लगा कर लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि नूंह में लॉकडाउन का असर सही मायने में देखा जा सकता है.

नूंह: आज भारत में लॉकडाउन का चौथा दिन है. अगर बात नूंह की करें तो चौथे दिन का लॉकडाउन पूरी तरह से सफल नजर आया. जिला मुख्यालय नूंह शहर के अड़बर चौक यानी शहीद हसन खान मेवाती चौक का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया और देखा कि सड़क पर सन्नाटा पसरा है.

गुरुग्राम, अलवर, तावडू और होडल की तरफ से आने वाले मार्गों पर वाहन पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. वहीं अक्सर भीड़ और जाम के लिए पहचाने जाने वाला अड़बर चौक भी पूरी तरह से सुनसान दिखाई दिया. सड़क पर पुलिस कर्मी पहरा दे रहे थे. वहीं सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही सड़क से गुजरते नजर आए.

नूंह में दिखा लॉकडाउन का असर

ये भी पढ़िए: LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

पुलिस की ओर से सिर्फ वाहनों को चेक करने के बाद भी जाने दे रहे ती. वहीं जरूरत पड़ने पर पुलिस वाहन चालकों के चालान भी काट रही थी. इसके अलावा नगरपालिका प्रशासन ने रिक्शे में माइक लगाकर लोगों को जागरुक करने का काम किया हैं.

वहीं नूंह पुलिस ने अपने सरकारी वाहन की छत पर लाउडस्पीकर लगा कर लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि नूंह में लॉकडाउन का असर सही मायने में देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.