नूंह: पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला रविवार को नूंह की अनाज मंडी में जेजेपी-बसपा गठबंधन की बदलाव रैली में पहुंचे. दुष्यंत चौटाला ने इस रैली में जेजेपी-बसपा गठबंधन के लिए वोट मांगे. वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर हमले किए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर, अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है. उन्होंने खट्टर सरकार को खटारा सरकार की संज्ञा दी.
उन्होंने कहा कि जेजेपी-बसपा की सरकार आने पर प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, मेवात में लाइसेंस बगैर शैक्षणिक योग्यता के, महिलाओं को 55 साल और पुरूषों को 58 साल की उम्र होने पर बुढापा सम्मान पेंशन, गांवों में मुफ्त आरओ पानी की योजनाएं लागू कराने का वादा किया.
इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता को आगामी 25 सितंबर को महम में होने जा रही स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर जन सम्मान रैली में बड़ी तादाद में पहुंचने का न्यौता भी दिया.