नूंह: तावडू नगर में देर रात अवैध खनन कर पत्थरों को ले जा रहे एक डंपर का पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद पत्थरों को सड़क पर ही फेंक कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस फरार डंपर की तलाश में जुटी है. तावडू नगर के लोगों ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पत्थरों से भरा हुआ डम्पर बड़ी तेज गति और लापरवाही के साथ आया। जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था. पुलिस से बचने के लिए चालक ने पत्थरों से भरे हुए डंपर का जैक उठा दिया.
ये भी पढ़ें-गरीबों पर कोरोना ने की बड़ी बेरहमी, हरियाणा में जरूरतमंद बच्चों ने पढ़ाई छोड़ की बाल मजदूरी
जिसके कारण डंपर से पत्थर सड़क पर गिरने लगे. उन्होंने बताया कि नगर के पटौदी रोड पर नगर पालिका कार्यालय के सामने से लेकर जीसी मॉडल स्कूल के नजदीक तक सड़क पर पत्थरों को गिराकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तावडू नगर के जीसी मॉडल स्कूल व नगरपालिका कार्यालय के बीच लगभग आधा किलोमीटर में फेंके गए पत्थरों से अन्य वाहन चालकों और नगर वासियों को सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके कारण नगर में सड़क के एक ओर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. जिससे सड़क के दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं तावडू शहर थाना प्रभारी बिलसाराम का कहना है कि पुलिस डंपर की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में व्यापारियों ने किया हंगामा, बोले- आंदोलन की आड़ में हो रही लूट की कोशिश