नूंह: मंगलवार को नूंह पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in nuh) किया है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तावडू सीआईए को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़का अपनी यामहा R15 पर नशीला पदार्थ यानी हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई करता है. इस सूचना पर पुलिस की टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी बरामद कर ली गई है. एसपी के मुताबिक चेकिंग के दौरान आरोपी की पेंट से सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद हुई है. जिसमें 417 ग्राम हेरोइन/चिट्टा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर तावडु में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथी सालिम और सनु वासियान से दिल्ली से हेरोइन/चिटटा 1100 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लाता था.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिल्ली से लाई हेरोइन को वो तावडु में 1300 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था. फिलहाल आरोपी को बाल सुधार गृह फरीदाबाद रखा गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी फ्रांसिस मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. जो सुमन कॉलोनी छत्तरपुर में रहता है. पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके बाकी साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.