ETV Bharat / state

शक के बुनियाद पर मर्डर केस में फंसे 2 परिवारों को मिला न्याय, नूंह जिला अदालत ने किया बरी - नूंह

डींगरहेडी डबल मर्डर व डबल गैंगरेप के आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की हत्या में फंसे लोगों पर जिला अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने करीब 2 साल बाद दो गरीब परिवारों को न्याय दिलवाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 4:51 AM IST

नूंहः जिले के डींगरहेडी डबल मर्डर व डबल गैंगरेप के आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की हत्या में फंसाए गए शमशुद्दीन और सूका उर्फ राजकुमार पर बुधवार को फैसला सुनाया गया. मामले में सुदेश कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को उन्हे बरी कर दिया है.

आरोपी शमशुद्दीन व सूका उर्फ राजकुमार के वकील के मुताबिक पीछले 24 और 25 अगस्त 2016 की रात को तावडू खंड के गांव डींगरहेडी में डबल मर्डर, डबल गैंगरेप, हत्या का प्रयास, लूटपाट जैसी घटनाओं से पूरा इलाका दहल गया था.

सड़क किनारे पड़ी मिली थी लाश
ये मामला अभी सीबीआई कोर्ट, पंचकुला में लंबित है, लेकिन 10 फरवरी 2017 को सुबह उक्त कांड के मुख्य आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की लाश सड़क के किनारे पाई गई.

मर्डर का लगा आरोप
आरोप लगाया गया कि शमशुद्दीन व सूका उर्फ राजकुमार 9 फरवरी 2017 को रामनिवास को मोटर साईकिल पर बैठा कर ले गए थे और उन्होनें इस हत्या को अंजाम दिया है.

undefined

2 साल बाद मिला न्याय
इस मामले मे शमशुद्दीन और सूका को गिरफ्तार कर लिया गया था. सीनियर वकील के मुताबिक लंबी बहस के बाद बुधवार को न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को बरी कर दिया. 2 साल के लंबे अंतराल के बाद आज दो गरीब परिवारों को इंसाफ मिला है.

नूंहः जिले के डींगरहेडी डबल मर्डर व डबल गैंगरेप के आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की हत्या में फंसाए गए शमशुद्दीन और सूका उर्फ राजकुमार पर बुधवार को फैसला सुनाया गया. मामले में सुदेश कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को उन्हे बरी कर दिया है.

आरोपी शमशुद्दीन व सूका उर्फ राजकुमार के वकील के मुताबिक पीछले 24 और 25 अगस्त 2016 की रात को तावडू खंड के गांव डींगरहेडी में डबल मर्डर, डबल गैंगरेप, हत्या का प्रयास, लूटपाट जैसी घटनाओं से पूरा इलाका दहल गया था.

सड़क किनारे पड़ी मिली थी लाश
ये मामला अभी सीबीआई कोर्ट, पंचकुला में लंबित है, लेकिन 10 फरवरी 2017 को सुबह उक्त कांड के मुख्य आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की लाश सड़क के किनारे पाई गई.

मर्डर का लगा आरोप
आरोप लगाया गया कि शमशुद्दीन व सूका उर्फ राजकुमार 9 फरवरी 2017 को रामनिवास को मोटर साईकिल पर बैठा कर ले गए थे और उन्होनें इस हत्या को अंजाम दिया है.

undefined

2 साल बाद मिला न्याय
इस मामले मे शमशुद्दीन और सूका को गिरफ्तार कर लिया गया था. सीनियर वकील के मुताबिक लंबी बहस के बाद बुधवार को न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को बरी कर दिया. 2 साल के लंबे अंतराल के बाद आज दो गरीब परिवारों को इंसाफ मिला है.


घर से लाखों के जेवरात व 80 हजार की नगदी चोरी
रेवाड़ी, 6 मार्च । जिला के गांव हजारीवास में बीती रात चोर एक घर से लाखों रुपयों के सोने-चांदी के जेवरात व 80 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। चोरी का पता सुबह लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
समाचारों के अनुसार हजारीवास निवासी विनोद कुमार ने रेवाड़ी की ऑटो मार्किट में स्पेयर पार्ट की दुकान की हुई है। रात को विनोद कुमार अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहा था तो चोरों ने उसके दूसरे कमरे की कुंडी तोडक़र उसमें रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। हैरत की बात यह है कि विनोद ने घर में कुत्ता भी पाला हुआ है, लेकिन विनोद ने उस कुत्ते को भी अपने कमरे में सुला रखा था। जिससे चोरों का पता नहीं चल सका। विनोद ने अनुसार जब वह सुबह उठा तो दूसरे कमरे का सामान बिखरा हुआ था और संदूक से जेवरात व नगदी गायब थी। उसने इसकी सूचना रामपुरा पुलिस को दी। जांचकर्ता औमप्रकाश ने बताया कि विनोद की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।  

फोटो कैप्शन
    6 रेवाड़ी 9: रेवाड़ी के गांव हजारीवास में चोरों द्वारा खोली गई संदूक। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.