ETV Bharat / state

नूंह में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त मिलेंगी सैनिटरी पैड - nuh free sanitary pads

नूंह में उपायुक्त ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया है. जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, महिला कालेजों, स्कूलों, आंगनवाड़ी, भवनों व आईटीआई जैसे संस्थानों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाई हैं जहां से मुफ्त में सैनिटरी पैड मिलेंगी.

nuh free sanitary pads
nuh free sanitary pads
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:25 PM IST

नूंह: बुधवार को जिला उपायुक्त ने अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को आने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, महिला कालेजों, स्कूलों, आंगनवाड़ी, भवनों व आईटीआई जैसे संस्थानों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाई हैं. इसके अलावा मरोड़ा तथा बिछोर गांव की पीएचसी डिलीवरी हट की डिलीवरी की शुरुआत बुधवार को की गई है.

उन्होंने कहा कि कई छात्राएं मासिक धर्म के दौरान शर्म के कारण बाजार से सैनिटरी पैड नहीं खरीदने जाती थी. अब उन्हें स्कूल, कॉलेज में ये आसानी से उपलब्ध होगी और प्रयोग के बाद बेकार हुए पैड को इंसिनिरेटर द्वारा जला दिया जाएगा, जो पूरी तरह धुआं रहित होगा. उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए यह वेंडिंग मशीन वरदान सिद्ध होगी. वहीं स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार सुधार आएगा.

नूंह में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त मिलेंगी सैनिटरी पैड.

ये भी पढ़ें- अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित हरियाणा के इन खिलाड़ियों के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

उपायुक्त पंकज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज के सभी शौचालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाने का कार्य सेल, एनएमडीसी व एमओआईएल कंपनियों के सौजन्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लड़कियों को ये सुविधा सीएसआर के तहत पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी. दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार देने के लिए महिलाओं द्वारा तैयार की गई सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे घर बैठी सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

उपायुक्त ने महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज मेवात में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. ये मेवात की प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने इस मौके पर स्वच्छता के बारे में भी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हमारा घर गांव, जिला स्वच्छ रहेगा तो हमारा प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को 67 नए मामले सामने आए

नूंह: बुधवार को जिला उपायुक्त ने अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को आने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, महिला कालेजों, स्कूलों, आंगनवाड़ी, भवनों व आईटीआई जैसे संस्थानों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाई हैं. इसके अलावा मरोड़ा तथा बिछोर गांव की पीएचसी डिलीवरी हट की डिलीवरी की शुरुआत बुधवार को की गई है.

उन्होंने कहा कि कई छात्राएं मासिक धर्म के दौरान शर्म के कारण बाजार से सैनिटरी पैड नहीं खरीदने जाती थी. अब उन्हें स्कूल, कॉलेज में ये आसानी से उपलब्ध होगी और प्रयोग के बाद बेकार हुए पैड को इंसिनिरेटर द्वारा जला दिया जाएगा, जो पूरी तरह धुआं रहित होगा. उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए यह वेंडिंग मशीन वरदान सिद्ध होगी. वहीं स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार सुधार आएगा.

नूंह में महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त मिलेंगी सैनिटरी पैड.

ये भी पढ़ें- अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित हरियाणा के इन खिलाड़ियों के बारे में ये बातें जानते हैं आप?

उपायुक्त पंकज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज के सभी शौचालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाने का कार्य सेल, एनएमडीसी व एमओआईएल कंपनियों के सौजन्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लड़कियों को ये सुविधा सीएसआर के तहत पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी. दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार देने के लिए महिलाओं द्वारा तैयार की गई सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे घर बैठी सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

उपायुक्त ने महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज मेवात में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. ये मेवात की प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने इस मौके पर स्वच्छता के बारे में भी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हमारा घर गांव, जिला स्वच्छ रहेगा तो हमारा प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को 67 नए मामले सामने आए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.