नूंह: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 16 एवं 17 नवंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा को नकल रहित एवं शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी
डीसी पंकज ने बताया कि जिले में स्थापित किए गए सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया अधिनियम 1973 की धारा 22(1) और 23(2) के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं.
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू
डीसी पंकज ने 16 व 17 नवंबर को जिले में आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू की है. उन्होंने इसकी अवहेलना करने के दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
नूंह में 10 केंद्रों पर 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट
- इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला के लिए बीडीपीओ कुलदीप सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है
- पॉलीटेक्निक कॉलेज मालब के लिए नायब तहसीलदार पुन्हाना कंवर लाल को नियुक्त किया गया है
- मेवात मॉडल स्कूल नूंह के लिए मोहन सिंह को नियुक्त किया गया है
- सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह के लिए तहसीलदार रोशन लाल को नियुक्त किया गया है
- हिन्दू वरिष्ठ विद्यालय नूंह के लिए नायब तहसीलदार जगपाल गोदारा को नियुक्त किया गया है
- मेव डिग्री कॉलेज नूंह के लिए नायब तहसीलदार अशोक कुमार को नियुक्त किया गया है
- हरमन माईनर स्कूल पल्ला के लिए बीडीपीओ नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है
- कन्या महाविद्यालय सालाहेडी के लिए बीडीपीओ उपमा को नियुक्त किया गया है
- फिरोजपुर नमक के लिए नायब तहसीलदार नूंह अख्तर हुसैन को नियुक्त किया गया है
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए तहसीलदार संजीव नागर को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है
- एडीसी विवेक पदम सिंह इस परीक्षा के ओवरऑल इंचार्ज होंगे
ये भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी लापरवाही, 1995 में मृत व्यक्ति को गवाह बनाकर हवलदार को दी क्लिन चिट