नूंह: जिले के पिनगवां कस्बे की करीब ढाई एकड़ भूमि में बन रहा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य प्रशासन की लापरवाही की वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. करीब सवा करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है.
2018 से बन रहा यह भवन अभी भी है अधूरा
पिनगवां को मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कई साल पहले ब्लॉक बनाने का फैसला किया था. इसके साथ साथ इंडरी को भी ब्लॉक बनाया गया था. जिसके बाद जिले में ब्लॉकों की संख्या सात हो गई. सारकार के आदेश पर कुछ स्टाफ की नियुक्ति कर खंड विकास कार्यालय को एक अस्थाई भवन में शुरू कर दिया गया. उसके बाद ही इस भवन के निर्माण का ठेका साल 2018 में फजल कोऑपरेटिव सोसाइटी को दिया गया. जिसके बाद इस सोसाइटी ने काम करना शुरू कर दिया. लेकिन तकरीबन दो साल बीत जाने के बाद भी इस भवन का निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में इंटीरियर एक्सपो, भवन निर्माण के लिए कंपनियां लाईं इको फ्रेंडली प्रोडक्ट
इस बारे में ठेकेदार आदिब हुसैन ने बताया कि इस भवन का निर्माण काफी दिन पहले ही कर दिया गया होता. लेकिन साल 2019 में लोकसभा चुनाव उसके बाद अंत में आते-आते हरियाणा विधानसभा चुनाव आ गया. जिसके कारण भवन निर्माण के लिए पेमेंट रिलीज नहीं किया गया. इसी वजह से भवन के निर्माण में इतनी देर हो रही है. आदिब ने बताया कि अगले दिसंबर तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.