नूंह: रविवार को नूंह में एक व्यक्ति का पेड़ पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. ये शव फिरोजपुर झिरका शहर से तिजारा जाने वाले मार्ग पर अरावली की चोटी पर पेड़ से लटका हुआ मिला. आसपास से गुजर रहे लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं पुलिस उप अधीक्षक चंद्रपाल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहाड़ की चोटी पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल की गहराई से जांच कर शव को जिला अस्पताल मांडी खेड़ा के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया.
फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में एक सप्ताह में अज्ञात शव मिलने की ये दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले दोहा से कोलगांव सड़क पर अज्ञात शव मिल चुका है. जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर शव को नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के कर्मचारियों द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: भाभी ने देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बोलीं- 3 साल से कर रहा है ब्लैकमेल
रविवार को जो शव मिला वो सड़क से काफी ऊंचाई पर पहाड़ की चोटी व घने पेड़ पौधों के बीच पेड़ से लटका हुआ मिला है. शव मिलने के बाद फिरोजपुर झिरका व आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अज्ञात हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल अल आफिया मांडीखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रख रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लड़की ने अपने शादीशुदा प्रेमी के लिए काटा गला, घर के बाहर किया जमकर हंगामा