नूंह: शहर के वार्ड नंबर 1 में स्थित तावडू रोड के पास नहर किनारे 12वीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नूंह सीएचसी से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तावडू बाईपास पर नहर के पास एक डेड बॉडी पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मृतक के सर में भी चोट के निशान मिले.
ये भी पढ़ें: करनाल: पति ने पत्नी की हत्या कर अधजली हालत में शव मधुबन नहर में फेंका
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार देर रात सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया था लेकिन मंगलवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. परिजनों और पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम रिजवान पुत्र शहाबुद्दीन उम्र 20 साल निवासी ढाणा बताया जा रहा है.
पिछले करीब 1 साल से पशुपालन विभाग में कार्यरत अपने भाई मुस्ताक के पास रह रहा था और बारहवीं कक्षा का छात्र था. रोजाना की तरह खाना खाकर रिजवान सो गया लेकिन कुछ देर बाद रिजवान के पास फोन आया और बाहर चला गया लेकिन वापस नहीं लौटा.
ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा
परिजनों का आरोप है कि रिजवान की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.