ETV Bharat / state

ओपी चौटाला ने मेवात में रोजेदारों को दी दावत-ए-इफ्तार - ओपी चौटाला

हार साल की तहर इस बार भी ओपी चौटाला ने मेवात के रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार दी. साथ ही चौटाला ने मेवात के लोगों से लगाव बताते हुए कहा कि मुझे लोगों के साथ बैठकर खाने में आनंद आता है.

दावत-ए-इफ्तार में ओपी चौटाला
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 2:23 AM IST

मेवात: हर साल की तरह इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने मेवात क्षेत्र के रोजेदारों के लिए अनाज मंडी में दावत-ए-इफ्तार दी. दावत-ए-इफ्तार में स्वंय पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला मेवात के रोजेदारों के बीच पंहुचे.

ओपी चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री

मंच से इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही चौटाला ने लोगों को ईद और रमजान के मुबारकबाद दी. इनेलो की दावत-ए-इफ्तार में हजारों की संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें:-शौचमुक्त का दावा करने वाले प्रदेश के सीएम सिटी में ही टॉयलेट्स सिर्फ दिखावा!

ये भी पढ़ें:-'नल से जल', देश के हर घर में कैसे पानी देगी सरकार?

ये भी पढ़ें:-'गद्दारों, धोखेबाजों और लुटेरों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं'

साथ ही चौटाला ने कहा कि में सारे कार्यक्रम छोड़ सकता हूं लेकिन इफ्तार की दावत नहीं. मुझे मेवात के लोगों से बहुत लगाव है. मेवात के लोगों के साथ इफ्तार की दावत बैठकर खाने में बहुत आनंद आता है.

मेवात: हर साल की तरह इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने मेवात क्षेत्र के रोजेदारों के लिए अनाज मंडी में दावत-ए-इफ्तार दी. दावत-ए-इफ्तार में स्वंय पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला मेवात के रोजेदारों के बीच पंहुचे.

ओपी चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री

मंच से इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही चौटाला ने लोगों को ईद और रमजान के मुबारकबाद दी. इनेलो की दावत-ए-इफ्तार में हजारों की संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें:-शौचमुक्त का दावा करने वाले प्रदेश के सीएम सिटी में ही टॉयलेट्स सिर्फ दिखावा!

ये भी पढ़ें:-'नल से जल', देश के हर घर में कैसे पानी देगी सरकार?

ये भी पढ़ें:-'गद्दारों, धोखेबाजों और लुटेरों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं'

साथ ही चौटाला ने कहा कि में सारे कार्यक्रम छोड़ सकता हूं लेकिन इफ्तार की दावत नहीं. मुझे मेवात के लोगों से बहुत लगाव है. मेवात के लोगों के साथ इफ्तार की दावत बैठकर खाने में बहुत आनंद आता है.


---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon 3 Jun, 2019
Subject: 3-6-19-mewat inld roza iftar _ script & story 3 o
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



 संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;- ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे मेवात , रोजेदारों को दी इफ्तार। 

हर साल की तरह इस बार इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने अपने निजी कोष से मेवात क्षेत्र के रोजेदारों के लिए अनाज मंडी, नूंह में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। दावत-ए-इफ्तार में स्वंय पूर्व मुख्यमंत्री  ओमप्रकाश चौटाला मेवात के रोजेदारों के बीच पंहुचे। मेवात क्षेत्र के लोग अपने प्रिय नेता को अपने बीच देखकर काफी खुश नजर आए और उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया।   
  मेवात क्षेत्र के लोग इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का लंबे अंतराल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही चौटाला साहब की गाड़ी अनाज मंडी में पंहुची, लोगों ने खड़े होकर व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपने प्रिय नेता का सम्मान किया।
   मंच से इनेलो सुप्रीमो  ओमप्रकाश चौटाला ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और आने वाली ईद व रमजान के मुबारक़ महीने की मुबारकबाद दी। इनेलो की दावत ए इफ्तार में हजारों की संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया। 
    दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों के लिए खाने-पीने की सुविधाएं बहुत अच्छी तरह से की हुई थी। इनेलो के सैंकड़ो कार्यकर्ता वाॅलंटियर की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। रोजेदारों ने एक साथ रोजा खोला और नमाज के बाद अमन चेन की दुआ के लिए एक साथ हाथ उठे।
   पूर्व मुख्यमंत्री चौ0 ओमप्रकाश चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी रोजेदारों का हाल-चाल जाना। उन्होंनें कहा कि भारत देश हिन्दु, मुस्लिम, सिख व इसाई सभी धर्म-मजहब का देश हैं। यहाँ  सभी मजहब के लोग प्यार-प्रेम से रहते हैं तथा एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने देश को बांटने का काम किया है। जिससे देश का माहौल खराब हुआ है। उन्होंनें कहा कि इनेलो हरियाणा की राजनीति देश को एक नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अहंकार की राजनीति कर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। उन्होंने भाजपा को जन-विरोधी व कर्मचारी विरोधी सरकार कहते हुए आरोप लगाया कि कर्मचारियों को अपनी मांगे मनवाने के लिए हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चौटाला ने कार्यकर्ताओं को कहा कि वो पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि लोगों को उनका हक मिल सके और इनेलो सत्ता पर काबिज हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी। 
     उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव अब दूर नहीं हैं इसलिए सभी कार्यकर्ता जी-जान से चुनावों की तैयारी में जुट जाएं।  उन्होंनें कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बननी तय है। इनेलो की सरकार बनने पर एस वाई एल, मेवात केनाल का निर्माण कराना सबसे पहला कार्य होगा। मेवात क्षेत्र को पीने के पानी-नहरी पानी,स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार आदि सुविधाएं प्रदेश के अन्य जिलों के बराबर दी जाएंगी।  
 
विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि  चौटाला साहब ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर मेवात की 36 बिरादरी के आपसी भाईचारे को बढावा दिया है।  पूर्व मुख्यमंत्री चौ0 ओमप्रकाश चौटाला ने सन 1999 में मेवात क्षेत्र के रोजेदारों को बड़कली चौक पर दावत-ए-इफ्तार देकर शुरू की थी।

स्पीच : ओमप्रकाश चौटाला पूर्व सीएम हरियाणा। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  

   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.