नूंह: बॉन्ड पॉलिसी के विरोध (Bond Policy in Haryana) में करीब 29 दिन से धरना-प्रदर्शन (MBBS students Protest in Haryana) कर रहे एमबीबीएस के छात्र परीक्षा देने को तैयार नहीं हैं. छात्रों ने परीक्षा देने के लिए इस बार भी आवेदन नहीं किया है. परीक्षा में आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में तीसरी बार एग्जाम देने की तारीखों को बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले भी दो बार परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में बैठे छात्र-छात्राओं ने दोनों बार परीक्षा देने के लिए आवेदन नहीं किया. इसलिए तारीख लगातार आगे बढ़ाई जा रही है.
परीक्षा नहीं देने के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य भी अंधकार में नजर आ रहा है. बता दें कि बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेज में तकरीबन 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं पिछले 29 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उनकी आला अधिकारियों से लेकर सरकार से भी बातचीत हुई है, लेकिन अभी तक बात नहीं बनी है. बुधवार को एक बार फिर एमबीबीएस छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करीब 2 बजे चंडीगढ़ में मुलाकात करने जा रहा है.
इस बार मुलाकात सफल रहे इसके लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने नल्हडेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने का फैसला लिया है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो. दूसरी तरफ अगर हम छात्रों के समर्थन में हड़ताल की बात करें तो कई डॉक्टरों के संगठन उनके हड़ताल में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं.(MBBS examination Date in Haryana).
छात्रों का दावा है कि कई छात्र संगठन, भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठन उनकी हड़ताल में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. कभी भी वह छात्रों की हड़ताल का समर्थन करने का ऐलान कर सकते हैं. कुल मिलाकर सरकार भले ही पिछले करीब 29 दिन से छात्रों की मांगों को अनदेखा कर रही हो, लेकिन अब छात्रों के समर्थन में जगह-जगह से आवाज बुलंद हो रही है. जिसके चलते सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़ सकते हैं.(Protest against Bond Policy in Haryana).
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में काला राणा गैंग के 2 गुर्गों के घरों पर रेड, सिमरनजीत बाबा को अपने साथ ले गई NIA