नूंह: हरियाणा के नूंह में साइबर अपराध को अंजाम देने वाले 11 जालसाजों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. नूंह पुलिस अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड हासिल करेगी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिछले कुछ समय से फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के अलावा अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे फ्रॉड करते थे. सभी आरोपी सोशल मीडिया पर नटराज पेंसिल के नाम से अकाउंट बनाकर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साबिर, राहुल, सोहिल, उमर मोहम्मद और अरशद समेत कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में तीन केस साइबर थाना नूंह में दर्ज किए गए हैं.
![Cyber Criminals Arrested In Nuh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-10-2023/19809263_nuh-news.jpg)
डीएसपी सुरेंद्र सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन की रिकवरी की गई है. आरोपी सोशल मीडिया पर मैसेज करके लोगों को अपना निशाना बनाते थे और नौकरी देने के बहाने रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर अकाउंट खाली कर देते थे. काफी समय से इस इलाके में साइबर अपराध बढ़ रहा था. कई बार पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाई थी. पकड़े गए सभी आरोपी 20-25 साल के बताए जा रहे हैं.
पुलिस विभाग की टीमें सभी आरोपियों को रिमांड पर लेगी और अन्य ठगी की वारदातों से भी पर्दा उठाएगी. आरोपियों की गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. पुलिस इस बात का भी खुलासा करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने 5 हजार पुलिस जवानों के साथ साइबर क्राइम को कम करने के लिए बड़ी छापेमारी की थी. जिसके चलते पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली थी. ठीक उसी तरह पुलिस ने इस बार भी आरोपियों को काबू करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत, कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली, जयपुर में चल रहा था इलाज