नूंह: नूंह में साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा. यहां महंगे फोन के लालच में युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. 40 हजार रुपये के एंड्राइड फोन खरीदने के लिए युवक ने शख्स के खाते से ओटीपी पूछ कर 60 हजार रुपये निकाल लिए. शिकायतकर्ता ने साइबर ठगी की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मामला दर्ज कर नूंह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पिनगवां आईटीआई रोड से गिरफ्तार किया. साइबर क्राइम पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
साइबर क्राइम के जांच अधिकारी सूरज ने बताया कि एसपी वरुण सिंगला के मार्ग-दर्शन में जिला नूंह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता से फोन पर OTP पूछकर युवक ने उसके खाते से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी. नूंह में युवक से ठगी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
तफ्तीश में पता चला कि आरोपी जफर शरीफ पुत्र सुभान खान नूंह के ही पिनगवां का रहने वाला है. उसने शिकायतकर्ता से फोन करके OTP पूछा और उसके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए. जिसमें से उसने 40 हजार रुपये का फोन खरीदा. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. शिकायतकर्ता मजलिश ने बताया कि मेरे पास साइबर ठग का कॉल आया कि मैं बैंक से मैनेजर बोल रहा हूं. आपका क्रेडिट कार्ड बनाना है. आपके पास एक ओटीपी नंबर आएगा.
ये भी पढ़ें- सावधान! ओटीपी कभी भी शेयर ना करें, बैंक अकाउंट तुरंत हो सकता है खाली
उसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा. अगर आपने ओटीपी नहीं बताया. तो आपका खाता बंद हो जाएगा. इसलिए उनके साथ में खड़े रिश्तेदार ने आरोपी साइबर ठग को ओटीपी दे दिया. जिसके बाद खाते से ₹60000 की रकम निकाल ली. इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 40 हजार रुपये का फोन भी बरामद कर लिया है.