ETV Bharat / state

बारिश से फसलों को हुआ लाभ, किसानों को अच्छे उत्पादन की आस - नूंह में बारिश

किसानों के लिए बेमौसम बरसात किसी वरदान से कम नहीं है. बरसात से गेहूं, सरसों के अलावा चना, मसूर इत्यादि फसल को खासा लाभ होने की उम्मीद है.

rain in nuh
rain in nuh
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:15 PM IST

नूंह: जिले में हुई बरसात से फसलों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. वैसे तो जिन इलाकों में बरसात हुई है वहां अधिकतर किसानों को बरसात से लाभ हुआ है लेकिन नूंह जिले के नगीना खंड के अलावा खासकर उन गांवों के लिए यह बरसात बेहद कारगर है जहां सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं है.

तेज हवा और बरसात के बाद कुछ किसानों की खासकर गेहूं की फसल खेत में बीज गई. जिससे उत्पादन में कुछ हद तक कमी से इनकार नहीं किया जा सकता. 9 जिले में नहरी पानी कम है तो ट्यूबवेल का पानी भी गैरावे खड़ा होने की वजह से किसान बरसात के ऊपर ही आधारित है.

बारिश से फसलों को हुआ लाभ, किसानों को अच्छे उत्पादन की आस.

शनिवार और रविवार को नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू खंड के अलावा नगीना खंड व फिरोजपुर झिरका खंड में ठीक-ठाक बरसात हुई. जिससे किसानों की बांछें खिल गई. बरसात से ना केवल किसान को लाभ हुआ है, बल्कि मौसम में कुछ नरमी देखने को मिली तो किसानों को थोड़ी राहत भी मिली.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी

नूंह: जिले में हुई बरसात से फसलों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. वैसे तो जिन इलाकों में बरसात हुई है वहां अधिकतर किसानों को बरसात से लाभ हुआ है लेकिन नूंह जिले के नगीना खंड के अलावा खासकर उन गांवों के लिए यह बरसात बेहद कारगर है जहां सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं है.

तेज हवा और बरसात के बाद कुछ किसानों की खासकर गेहूं की फसल खेत में बीज गई. जिससे उत्पादन में कुछ हद तक कमी से इनकार नहीं किया जा सकता. 9 जिले में नहरी पानी कम है तो ट्यूबवेल का पानी भी गैरावे खड़ा होने की वजह से किसान बरसात के ऊपर ही आधारित है.

बारिश से फसलों को हुआ लाभ, किसानों को अच्छे उत्पादन की आस.

शनिवार और रविवार को नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू खंड के अलावा नगीना खंड व फिरोजपुर झिरका खंड में ठीक-ठाक बरसात हुई. जिससे किसानों की बांछें खिल गई. बरसात से ना केवल किसान को लाभ हुआ है, बल्कि मौसम में कुछ नरमी देखने को मिली तो किसानों को थोड़ी राहत भी मिली.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.