नूंह: गुरुग्राम लोकसभा की नूंह जिले की तीन विधानसभा में वोटों की गिनती यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
मतगणना की रिहर्सल के लिए तीन विधानसभा में तैनात किए गए कर्मचारियों को बुलाया गया है. सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है. एजेंट को फोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
कॉलेज में वाहन की मनाही
शांति-सहयोग बनाए रखने की हिदायत राजनीतिक दलों को पहले ही दी जा चुकी है. यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में कोई गाड़ी या बाइक प्रवेश नहीं करने दी जाएगी.
पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे
नूंह विधानसभा की वोटों की गिनती के 14 राउंड, फिरोजपुर झिरका में 18 राउंड बनाए गए हैं. पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे. पुन्हाना में हॉल छोटा होने की वजह से राउंड ज्यादा हैं.
मेव डिग्री के बाहर धारा-144 लगी
वाईएमडी कॉलेज नूंह में चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने कमर कस ली है. नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री कॉलेज के बाहर धारा-144 लगा दी है.