ETV Bharat / state

नूंह: यासीन मेव डिग्री कॉलेज में होगी मतगणना, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - haryana news

सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है. एजेंट को फोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 22, 2019, 7:02 PM IST

नूंह: गुरुग्राम लोकसभा की नूंह जिले की तीन विधानसभा में वोटों की गिनती यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

मतगणना की रिहर्सल के लिए तीन विधानसभा में तैनात किए गए कर्मचारियों को बुलाया गया है. सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है. एजेंट को फोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

यासीन मेव डिग्री कॉलेज में होगी मतगणना, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

कॉलेज में वाहन की मनाही
शांति-सहयोग बनाए रखने की हिदायत राजनीतिक दलों को पहले ही दी जा चुकी है. यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में कोई गाड़ी या बाइक प्रवेश नहीं करने दी जाएगी.

पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे
नूंह विधानसभा की वोटों की गिनती के 14 राउंड, फिरोजपुर झिरका में 18 राउंड बनाए गए हैं. पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे. पुन्हाना में हॉल छोटा होने की वजह से राउंड ज्यादा हैं.

मेव डिग्री के बाहर धारा-144 लगी
वाईएमडी कॉलेज नूंह में चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने कमर कस ली है. नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री कॉलेज के बाहर धारा-144 लगा दी है.

नूंह: गुरुग्राम लोकसभा की नूंह जिले की तीन विधानसभा में वोटों की गिनती यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

मतगणना की रिहर्सल के लिए तीन विधानसभा में तैनात किए गए कर्मचारियों को बुलाया गया है. सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है. एजेंट को फोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

यासीन मेव डिग्री कॉलेज में होगी मतगणना, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

कॉलेज में वाहन की मनाही
शांति-सहयोग बनाए रखने की हिदायत राजनीतिक दलों को पहले ही दी जा चुकी है. यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में कोई गाड़ी या बाइक प्रवेश नहीं करने दी जाएगी.

पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे
नूंह विधानसभा की वोटों की गिनती के 14 राउंड, फिरोजपुर झिरका में 18 राउंड बनाए गए हैं. पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे. पुन्हाना में हॉल छोटा होने की वजह से राउंड ज्यादा हैं.

मेव डिग्री के बाहर धारा-144 लगी
वाईएमडी कॉलेज नूंह में चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने कमर कस ली है. नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री कॉलेज के बाहर धारा-144 लगा दी है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- यासीन मेव डिग्री कालेज में होगी मतगणना
गुरुग्राम लोकसभा की नूंह जिले की तीन विधानसभा की वोटों की गिनती यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना की रिहर्सल के लिए तीन विधानसभा में तैनात किये गए कर्मचारियों को बुलाया गया। सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है। एजेंट को फ़ोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है। शांति - सहयोग बनाये रखने की हिदायत राजनैतिक दलों को पहले ही दी जा चुकी है। यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में कोई गाड़ी या बाइक प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। नूंह विधानसभा की वोटों गिनती के 14 राउंड , फिरोजपुर झिरका में 18 राउंड बनाये गए हैं। पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे। पुन्हाना में हाल छोटा होने की वजह से राउंड ज्यादा हैं। अब उम्मीदवारों के भाग्य खुलने में चंद घंटे बचे हैं। कल नतीजों में किसको जीत - हार मिलेगी। कौन सरकार बनाएगा , कौन पीएम होगा। इसका रास्ता भी साफ हो जायेगा। वाईएमडी कालेज नूंह में चारों तरफ बेरिकेटिंग की गई है। कल के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने कमर कस ली है। नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री के बाहर धारा 144 लगा दी है। ज्यादा भीड़ मतगणना केंद्रों के इर्द - गिर्द नहीं दिखेगी। मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह पर सभी राजनैतिक दलों के नेताओं की नजर है। यहां के मतदाता ही जीत - हार की पटकथा लिखेंगे। देश भर में मतगणना केंद्रों के बाहर भले ही राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता पहरा दे रहे हों , लेकिन यहां मोर्चा सिर्फ खाकी ने संभाला हुआ है।
बाइट;- राहुल हुड्डा एडीसी एवं एआरओ पुन्हाना विधानसभा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- यासीन मेव डिग्री कालेज में होगी मतगणना
गुरुग्राम लोकसभा की नूंह जिले की तीन विधानसभा की वोटों की गिनती यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना की रिहर्सल के लिए तीन विधानसभा में तैनात किये गए कर्मचारियों को बुलाया गया। सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है। एजेंट को फ़ोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है। शांति - सहयोग बनाये रखने की हिदायत राजनैतिक दलों को पहले ही दी जा चुकी है। यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में कोई गाड़ी या बाइक प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। नूंह विधानसभा की वोटों गिनती के 14 राउंड , फिरोजपुर झिरका में 18 राउंड बनाये गए हैं। पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे। पुन्हाना में हाल छोटा होने की वजह से राउंड ज्यादा हैं। अब उम्मीदवारों के भाग्य खुलने में चंद घंटे बचे हैं। कल नतीजों में किसको जीत - हार मिलेगी। कौन सरकार बनाएगा , कौन पीएम होगा। इसका रास्ता भी साफ हो जायेगा। वाईएमडी कालेज नूंह में चारों तरफ बेरिकेटिंग की गई है। कल के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने कमर कस ली है। नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री के बाहर धारा 144 लगा दी है। ज्यादा भीड़ मतगणना केंद्रों के इर्द - गिर्द नहीं दिखेगी। मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह पर सभी राजनैतिक दलों के नेताओं की नजर है। यहां के मतदाता ही जीत - हार की पटकथा लिखेंगे। देश भर में मतगणना केंद्रों के बाहर भले ही राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता पहरा दे रहे हों , लेकिन यहां मोर्चा सिर्फ खाकी ने संभाला हुआ है।
बाइट;- राहुल हुड्डा एडीसी एवं एआरओ पुन्हाना विधानसभा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- यासीन मेव डिग्री कालेज में होगी मतगणना
गुरुग्राम लोकसभा की नूंह जिले की तीन विधानसभा की वोटों की गिनती यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना की रिहर्सल के लिए तीन विधानसभा में तैनात किये गए कर्मचारियों को बुलाया गया। सुरक्षा के इंतजाम की अगर बात करें तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तीन लेयर की सुरक्षा स्ट्रांग रूम तक की गई है। एजेंट को फ़ोन इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है। शांति - सहयोग बनाये रखने की हिदायत राजनैतिक दलों को पहले ही दी जा चुकी है। यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में कोई गाड़ी या बाइक प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। नूंह विधानसभा की वोटों गिनती के 14 राउंड , फिरोजपुर झिरका में 18 राउंड बनाये गए हैं। पुन्हाना में सबसे ज्यादा 25 राउंड होंगे। पुन्हाना में हाल छोटा होने की वजह से राउंड ज्यादा हैं। अब उम्मीदवारों के भाग्य खुलने में चंद घंटे बचे हैं। कल नतीजों में किसको जीत - हार मिलेगी। कौन सरकार बनाएगा , कौन पीएम होगा। इसका रास्ता भी साफ हो जायेगा। वाईएमडी कालेज नूंह में चारों तरफ बेरिकेटिंग की गई है। कल के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने कमर कस ली है। नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री के बाहर धारा 144 लगा दी है। ज्यादा भीड़ मतगणना केंद्रों के इर्द - गिर्द नहीं दिखेगी। मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह पर सभी राजनैतिक दलों के नेताओं की नजर है। यहां के मतदाता ही जीत - हार की पटकथा लिखेंगे। देश भर में मतगणना केंद्रों के बाहर भले ही राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता पहरा दे रहे हों , लेकिन यहां मोर्चा सिर्फ खाकी ने संभाला हुआ है।
बाइट;- राहुल हुड्डा एडीसी एवं एआरओ पुन्हाना विधानसभा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.