नूंहः पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में खुला जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्यालय भष्ट्राचार का केन्द्र बना हुआ है. यहां प्रमाण पत्र के लिये सरकारी फीस से अधिक वसूल करने का खेल काफी दिनों से लगातार चला आ रहा है.
अधिकारियों की जानकारी में होने के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है. मंगलवार को भी कार्यालय में नियुक्त कलर्क के साथ अधिक फीस वसूलने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद कर्लक ने जन्म प्रमाण पत्र लेने गई आशा वर्करो के साथ अभद्र व्यवहार किया और जन्म प्रमाण फाड़ कर कूड़ेदान में भी फेंक दिया.
आशा वर्कर्स की टीकाकरण को लेकर थी बैठक
इतना ही नहीं कलर्क ने अलमारी में रखे हुये अन्य जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों को भी फाड़ कर फेंक दिया. गौरतलब है कि मंगलवार को इलाके में काम कर रही आशा वर्करो की टीकाकरण को लेकर अस्पताल परिसर में बैठक थी.
विवाद के चलते फाड़े जन्म प्रमाण पत्र
जिसके बाद कुछ आशा वर्कर ने नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिये अस्पताल में ही खुले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिये कार्यालय में गई. आशा वर्करों ने कर्लक से जन्म प्रमाण पत्र मांगा तो फीस के उपर विवाद हो गया. जिसके बाद कलर्क ने आशा वर्करों के हाथ से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर फाड़ दिया.
क्या कहते हैं एसएमओ :-
जब इस बारे में पुन्हाना सीएचसी के कार्यकारी एसएमओ डॉ. विजय से बात की गई तो उन्होनें बताया कि डिप्टी सीएमओ आशिष सिंगला के द्वारा उन्हें मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को सरकारी कागज फाड़ने का अधिकार नहीं है अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी.