ETV Bharat / state

नूंह: कोरोना पॉजिटिव दो बच्चों की मौत, 24 घंटे में 25 नए केस मिले

नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में 25 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव दो बच्चों की मौत हुई है.

Corona positive two children died in nuh
Corona positive two children died in nuh
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:04 PM IST

नूंह: कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 2 बच्चों की जान कोरोना ने ले ली. एक ही दिन में दो बच्चों की मौत का ये पहला मामला है. इससे पहले जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें एक बच्चा, एक महिला तथा दो बुजुर्ग शामिल थे.

डिप्टी सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक 8 दिन के बच्चे की मौत हुई है. बच्चे की पैदाइश के 2 दिन बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. बच्चे को जन्म के समय से ही कई प्रकार की बीमारियां थी. इसके अलावा एक दूसरे 1 महीने के बच्चे को भी कई प्रकार की बीमारियों ने घेरा हुआ था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि दोनों बच्चों का जब सैंपल लिया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि एक बच्चा जिले के साकरस गांव का था तथा दूसरा बच्चा भी जिले के ही किसी गांव का रहने वाला था.

नूंह में कोरोना पॉजिटिव दो बच्चों की मौत, देखें वीडियो

24 घंटे में 25 नए कोरोना केस मिले

जिले में पिछले 24 घंटे में 25 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें गुरुवार शाम को 8 नए केस सामने आए और शुक्रवार सुबह 17 नए केस सामने आए हैं. शुक्रवार को सामने आए 17 केस में फिरोजपुर झिरका 3, पुन्हाना 4, अडबर 1, तावडू 3, नूंह 5, पिनगवां 1 केस सामने आए हैं. जिले में कोविड से 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में तीन मरीजों पर कोरोना वैक्सीन का सफल ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

नूंह: कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 2 बच्चों की जान कोरोना ने ले ली. एक ही दिन में दो बच्चों की मौत का ये पहला मामला है. इससे पहले जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें एक बच्चा, एक महिला तथा दो बुजुर्ग शामिल थे.

डिप्टी सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक 8 दिन के बच्चे की मौत हुई है. बच्चे की पैदाइश के 2 दिन बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. बच्चे को जन्म के समय से ही कई प्रकार की बीमारियां थी. इसके अलावा एक दूसरे 1 महीने के बच्चे को भी कई प्रकार की बीमारियों ने घेरा हुआ था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि दोनों बच्चों का जब सैंपल लिया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि एक बच्चा जिले के साकरस गांव का था तथा दूसरा बच्चा भी जिले के ही किसी गांव का रहने वाला था.

नूंह में कोरोना पॉजिटिव दो बच्चों की मौत, देखें वीडियो

24 घंटे में 25 नए कोरोना केस मिले

जिले में पिछले 24 घंटे में 25 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें गुरुवार शाम को 8 नए केस सामने आए और शुक्रवार सुबह 17 नए केस सामने आए हैं. शुक्रवार को सामने आए 17 केस में फिरोजपुर झिरका 3, पुन्हाना 4, अडबर 1, तावडू 3, नूंह 5, पिनगवां 1 केस सामने आए हैं. जिले में कोविड से 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में तीन मरीजों पर कोरोना वैक्सीन का सफल ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.