नूंह: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह से दो-तीन दिन से राहत भरी खबर सामने आई हैं. दो-तीन दिन में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई. वहीं दूसरी तरफ राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ से भी राहत भरी खबर आई.
इस मेडिकल कॉलेज में 6 अप्रैल को बिहार का रहने वाला तबलीगी जमात का सदस्य 23 साल का युवक शमशाद में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भर्ती किया गया था. जिसके बाद इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शमशाद के इलाज में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के डॉकटरों की टीम जुट गई.
तबलीगी जमात का सदस्य शमशाद 1 अप्रैल को मालब गांव से क्वॉरेंटाइन सेंटर में अपने साथियों के साथ आया था. वहीं से उसे मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. अब शमशाद को पॉलिटेक्निक कॉलेज मालब के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक अलग कमरे में करीब 14 दिनों तक रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर
डॉक्टरों के मुताबिक अब शमशाद पूरी तरह से स्वस्थ है. कुल मिलाकर अभी तक जिले में किसी की भी मौत नहीं हुई है. इससे पहले पलवल जिले का रहने वाला कोरोना वायरस का मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुका है. नूंह जिले के लिए चारों तरफ से अब कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आने लगी हैं. जिससे शासन-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.