ETV Bharat / state

Congress MLA Maman Khan Interrogation: नूंह हिंसा मामले में पुलिस SIT के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए कांग्रेस MLA मामन खान, तबीयत खराब होने का दिया हवाला - नूंह सिविल लाइन पुलिस

Congress MLA Maman Khan Interrogation: नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान गुरुवार को पुलिस एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए. कांग्रेस विधायक ने पुलिस को अपनी तबीयत खराब होने का हवाला दिया है और पेश होने के लिए समय की मांग की है. गुरुवार को पुलिस लाइन नूंह में मामन खान से पूछताछ होनी थी.

Congress MLA Maman Khan Interrogation
Congress MLA Maman Khan Interrogation
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2023, 5:58 PM IST

नूंह: मेवात हिंसा मामले में नोटिस मिलने के बाद गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. एसआईटी की टीम पुलिस लाइन में कांग्रेस विधायक मामन खान के आने का इंतजार करती रही, लेकिन कांग्रेस नेता की अचानक तबीयत नासाज हो गई. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को वायरल बुखार होने की बात कहते हुए कुछ दिन का और समय मांगा है. यह जानकारी बातचीत के दौरान एसआईटी के हेड और फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने दी है.

आपको बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से लेकर भाजपा के नेता नूंह हिंसा को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं और कांग्रेस विधायक मामन खान पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. इसी मामले को लेकर सीआरपीसी की धारा 61 के तहत नगीना पुलिस ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी कर तलब किया था. पहले 30 अगस्त को तलब करने की खबर थी, लेकिन बाद में खबर आई की 31 अगस्त को सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक मामन खान को एसआईटी के सम्मुख पेश होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

Congress MLA Maman Khan Interrogation
मामन खान से नूंह सिविल लाइन में पूछताछ होनी थी.

31 अगस्त को सुबह से ही नगीना थाने के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा. ना तो थाने में एसआईटी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी नजर आए और ना ही कई घंटे के इंतजार करने के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान पहुंचे. कांग्रेस विधायक ने तो अपने मोबाइल फोन तक स्विच ऑफ कर लिए. पुलिस के अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले को गोपनीय रखा और मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस विधायक खान से पुलिस लाइन नूंह में पूछताछ होगी और एसआईटी के अधिकारी सुबह से ही पुलिस लाइन नूंह में डटे हुए हैं, लेकिन जब कांग्रेस विधायक मामन खान ने बुखार होने की खबर एसआईटी से जुड़े पुलिस अधिकारियों को दी तो सतीश कुमार वत्स डीएसपी तकरीबन 1 बजे अपनी गाड़ी लेकर वहां से फिरोजपुर झिरका के लिए रवाना हो गए.

इसके बाद एसआईटी से जुड़े नगीना थाना प्रभारी रतन सिंह तकरीबन 3 बजे पुलिस लाइन से एक प्राइवेट गाड़ी में बाहर निकल गए. उसके कुछ देर बाद जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस के अधिकारियों से संपर्क साधा तो इस बात की पुष्टि हो गई कि गुरुवार को मामन खान एसआईटी के सम्मुख पेश नहीं हुए. उन्होंने बीमार होने का हवाला दिया है और कुछ दिन का समय मांगा है.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से की जाएगी पूछताछ, थाने में पेश होने का नोटिस

अब देखना ये है कि एसआईटी के द्वारा उन्हें कब बुलाया जाता है और अगली बार भी मामन खान एसआईटी के सम्मुख अकेले पेश होंगे या फिर अपने वकीलों को लेकर एसआईटी के सामने पेश होंगे. इसको लेकर अब क्षेत्र में चर्चा होने लगी है. एसआईटी ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन नूंह में कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ की पूरी रणनीति बनाई थी और इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था, लेकिन मामन खान की तबीयत खराब होने के चलते एसआईटी को निराश होकर लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

नूंह: मेवात हिंसा मामले में नोटिस मिलने के बाद गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. एसआईटी की टीम पुलिस लाइन में कांग्रेस विधायक मामन खान के आने का इंतजार करती रही, लेकिन कांग्रेस नेता की अचानक तबीयत नासाज हो गई. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को वायरल बुखार होने की बात कहते हुए कुछ दिन का और समय मांगा है. यह जानकारी बातचीत के दौरान एसआईटी के हेड और फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने दी है.

आपको बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से लेकर भाजपा के नेता नूंह हिंसा को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं और कांग्रेस विधायक मामन खान पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. इसी मामले को लेकर सीआरपीसी की धारा 61 के तहत नगीना पुलिस ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी कर तलब किया था. पहले 30 अगस्त को तलब करने की खबर थी, लेकिन बाद में खबर आई की 31 अगस्त को सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक मामन खान को एसआईटी के सम्मुख पेश होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

Congress MLA Maman Khan Interrogation
मामन खान से नूंह सिविल लाइन में पूछताछ होनी थी.

31 अगस्त को सुबह से ही नगीना थाने के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा. ना तो थाने में एसआईटी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी नजर आए और ना ही कई घंटे के इंतजार करने के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान पहुंचे. कांग्रेस विधायक ने तो अपने मोबाइल फोन तक स्विच ऑफ कर लिए. पुलिस के अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले को गोपनीय रखा और मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस विधायक खान से पुलिस लाइन नूंह में पूछताछ होगी और एसआईटी के अधिकारी सुबह से ही पुलिस लाइन नूंह में डटे हुए हैं, लेकिन जब कांग्रेस विधायक मामन खान ने बुखार होने की खबर एसआईटी से जुड़े पुलिस अधिकारियों को दी तो सतीश कुमार वत्स डीएसपी तकरीबन 1 बजे अपनी गाड़ी लेकर वहां से फिरोजपुर झिरका के लिए रवाना हो गए.

इसके बाद एसआईटी से जुड़े नगीना थाना प्रभारी रतन सिंह तकरीबन 3 बजे पुलिस लाइन से एक प्राइवेट गाड़ी में बाहर निकल गए. उसके कुछ देर बाद जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस के अधिकारियों से संपर्क साधा तो इस बात की पुष्टि हो गई कि गुरुवार को मामन खान एसआईटी के सम्मुख पेश नहीं हुए. उन्होंने बीमार होने का हवाला दिया है और कुछ दिन का समय मांगा है.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से की जाएगी पूछताछ, थाने में पेश होने का नोटिस

अब देखना ये है कि एसआईटी के द्वारा उन्हें कब बुलाया जाता है और अगली बार भी मामन खान एसआईटी के सम्मुख अकेले पेश होंगे या फिर अपने वकीलों को लेकर एसआईटी के सामने पेश होंगे. इसको लेकर अब क्षेत्र में चर्चा होने लगी है. एसआईटी ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन नूंह में कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ की पूरी रणनीति बनाई थी और इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था, लेकिन मामन खान की तबीयत खराब होने के चलते एसआईटी को निराश होकर लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.