नूंह: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान लगातार लुढ़क रहा है. नूंह में लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा ठंड में चिकन, अंडे और मछली की डिमांड भी पहले मुकाबले ज्यादा बढ़ी है. गर्म कपड़ों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. जिससे नूंह के दुकानदारों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. नूंह के दुकानदारों की मिली जुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली.
कुछ दुकानदारों ने कहा कि ठंड और कोहरे की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. इसलिए बाजार सूना पड़ा है. वहीं कुछ दुकानदारों ने कहा कि लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों को खरीद रहे हैं. जिसकी वजह से उनको अच्छा मुनाफा हो रहा है. दुकानदारों ने बताया कि ठंड और कोहरे की वजह से बाजार अब पहले के मुकाबले कुछ देर से खुल रहे हैं. वहीं ठंड की वजह से लोगों को भी परेशानी हो रही है.
बता दें कि मंगलवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नूंह का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 13 जनवरी तक प्रदेश में कोहरे की संभावना जताई है. कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बढ़ती ठंड को किसानों ने गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया है. किसानों का कहना है कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी गेहूं की फसल उसनी अच्छी होने की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- सर्दी का अटैक! लोग ही नहीं बेजुबान भी अलाव सेंकते आए नजर
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड प्रचंड! शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, कई जिलों में बूंदाबांदी