नूंह: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते पारा लगातार गिरता जा रहा है. वहीं कोहरे की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. शनिवार को हरियाणा के नूंह में विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से वाहनों का रफ्तार पर लगाम लगी रही. लोग खुद के ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते नजर आए. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 11 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. हफ्ते भर से हरियाणा कोहरे की चपेट में है.
इस मौके पर नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि कोहरे और ठंड के मौसम को देखते हुए रोड सेफ्टी की मीटिंग में कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को 10 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, ताकि जिन सड़कों पर सफेद पट्टी नहीं है, उन सड़कों पर सफेद पट्टी लगवाई जा सके. आपको बता दें कि धुंध में सड़कों पर चलने के लिए सफेद पट्टी बेहद कारगर साबित होती है, लेकिन इलाके की कई सड़कों पर सफेद पट्टी बिल्कुल नहीं है.
जिसकी वजह से सड़क हादसे होने का खतरा हर समय बना रहता है. इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कोहरे के चलते एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. इस ठंड में बच्चों और बुजुर्ग का खास तौर पर ध्यान रखें. इसके अवाला मरीजों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. एक तरफ ठंड और कोहरे से आमजन परेशान हैं, तो वहीं किसान इसे गेहूं की फसल के लिए अच्छा बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेहद घना कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में कोहरे के चलते सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी, दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी हो रही प्रभावित