ETV Bharat / state

गौकशी में हिंदू लड़के भी हैं शामिल, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस: सीएम मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल ने नूंह में बढ़ते गौकशी के मामले में बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि गौकशी को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा. वहीं अगर जरूरत पड़ी तो कानून संशोधित भी करेंगे.

CM manohar lal said we will make strong law regarding cow slaughter in Nuh
गौकशी में हिंदू लड़के भी हैं शामिल- मनोहर लाल, सीएम, हरियाणा
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:41 PM IST

नूंह: मंगलवार को नूंह दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गौकशी की वजह से दोनों समाज में दूरियां बढ़ती हैं. मन मुटाव इसी वजह से ज्यादा होता है. कुछ लोग गौकशी में संलिप्त हैं. हरियाणा में सख्त कानून बना हुआ है, लेकिन उसका भी पालन नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि नूंह जिले के एक गांव में 2500 से अधिक गायों की खाल हाल ही में मिली हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि यहां कितने बड़े लेवल पर गौकशी की जा रही है. सीएम ने ये भी माना कि कुछ हिंदू समाज के लोगों की भी गौकशी में शामिल होने की सूचना मिली है.

सीएम ने कहा कि गौकशी के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर कानून में संशोधन करना पड़ा तो वो भी करेंगे, लेकिन नूंह जिले में गौकशी किसी सूरत में नहीं होने दी जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, देखिए वीडियो

नूंह में 2572 गायों की मिली थी खाल

11 जून, 2020 को नूंह पुलिस ने पुन्हाना खंड के जमालगढ़ गांव से बड़े स्तर पर गोकशी के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने सर्च अभियान में 4 मकानों से 2572 गाय की खाल बरामद हुई है. पुलिस ने जमालगढ़ गांव में करीब 10 घंटे सर्च अभियान चलाया.

कई वाहन भी बरामद

इस तलाशी अभियान में कई वाहन भी बरामद किए हैं. शुरुआती जांच में सभी वाहन चोरी के लग रहे हैं. पुलिस ने 10-12 बाइक, एक टाटा 407 बरामद की गई है. वहीं कई वाहनों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. खास बात तो यह है कि करीब 10 घंटे तक चले सर्च अभियान में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम जमालगढ़ आसीफ के मकान के नजदीक पहुंची तो 9 शख्स टाटा 407 से गाय खालों को भर रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. उनकी पहचान निन्ना उर्फ निजाम, फारुख पुत्र सलामू, हासीम पुत्र निन्ना उर्फ निजाम, दीनू, अल्ली पुत्र अहमद हुसैन, आसीफ पुत्र बाबूदीन, निजाम पुत्र आसर, मुस्तकीन पुत्र इलियास, नियाजु पुत्र मम्मन निवासियान जमालगढ थाना पुन्हाना शिनाख्त किया. बताया जा रहा है कि ये मिलकर गोकशी का कार्य करते हैं और गोकशी करने के बाद गाय मांस व खालों को दिल्ली, हापुड़ बेचते हैं.

गोदामों में भी रखी थी भारी मात्रा में गाय की खाल

पुलिस को निन्ना उर्फ निजामु, फारुख, हासीम के मकान में बने गोदाम पर रेड की तो गोदाम में गाय खालें रखी मिली थीं, जिनकी गिनती करने पर कुल 620 गाय खालें मिली. उसके बाद मुस्तकिम पुत्र इलियास, निजामु पुत्र मम्मन के बने गोदाम मकान दीनू में रेड की तो गोदाम में गाय खालें रखी मिली. जिनकी गिनती करने पर कुल 478 गाय खालें मिली.

आरोपी निन्ना उर्फ निजाम, फारुख, हासीम, दीनू, अल्ली, आसीफ, निजाम, मुस्तकिम, नियाजु उपरोक्तों के कब्जे से अलग-अलग कुल 2572 गाय खालों व एक टाटा 407 को बरामद किया है. इस पूरे मामले में डीएसपी विवेक चौधरी का कहना है कि पुन्हाना थाने में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. सभी आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ये पढ़ें- क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल

नूंह: मंगलवार को नूंह दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गौकशी की वजह से दोनों समाज में दूरियां बढ़ती हैं. मन मुटाव इसी वजह से ज्यादा होता है. कुछ लोग गौकशी में संलिप्त हैं. हरियाणा में सख्त कानून बना हुआ है, लेकिन उसका भी पालन नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि नूंह जिले के एक गांव में 2500 से अधिक गायों की खाल हाल ही में मिली हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि यहां कितने बड़े लेवल पर गौकशी की जा रही है. सीएम ने ये भी माना कि कुछ हिंदू समाज के लोगों की भी गौकशी में शामिल होने की सूचना मिली है.

सीएम ने कहा कि गौकशी के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर कानून में संशोधन करना पड़ा तो वो भी करेंगे, लेकिन नूंह जिले में गौकशी किसी सूरत में नहीं होने दी जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने गौकशी को लेकर दिया बड़ा बयान, देखिए वीडियो

नूंह में 2572 गायों की मिली थी खाल

11 जून, 2020 को नूंह पुलिस ने पुन्हाना खंड के जमालगढ़ गांव से बड़े स्तर पर गोकशी के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने सर्च अभियान में 4 मकानों से 2572 गाय की खाल बरामद हुई है. पुलिस ने जमालगढ़ गांव में करीब 10 घंटे सर्च अभियान चलाया.

कई वाहन भी बरामद

इस तलाशी अभियान में कई वाहन भी बरामद किए हैं. शुरुआती जांच में सभी वाहन चोरी के लग रहे हैं. पुलिस ने 10-12 बाइक, एक टाटा 407 बरामद की गई है. वहीं कई वाहनों का रिकॉर्ड खंगाल रही है. खास बात तो यह है कि करीब 10 घंटे तक चले सर्च अभियान में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम जमालगढ़ आसीफ के मकान के नजदीक पहुंची तो 9 शख्स टाटा 407 से गाय खालों को भर रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. उनकी पहचान निन्ना उर्फ निजाम, फारुख पुत्र सलामू, हासीम पुत्र निन्ना उर्फ निजाम, दीनू, अल्ली पुत्र अहमद हुसैन, आसीफ पुत्र बाबूदीन, निजाम पुत्र आसर, मुस्तकीन पुत्र इलियास, नियाजु पुत्र मम्मन निवासियान जमालगढ थाना पुन्हाना शिनाख्त किया. बताया जा रहा है कि ये मिलकर गोकशी का कार्य करते हैं और गोकशी करने के बाद गाय मांस व खालों को दिल्ली, हापुड़ बेचते हैं.

गोदामों में भी रखी थी भारी मात्रा में गाय की खाल

पुलिस को निन्ना उर्फ निजामु, फारुख, हासीम के मकान में बने गोदाम पर रेड की तो गोदाम में गाय खालें रखी मिली थीं, जिनकी गिनती करने पर कुल 620 गाय खालें मिली. उसके बाद मुस्तकिम पुत्र इलियास, निजामु पुत्र मम्मन के बने गोदाम मकान दीनू में रेड की तो गोदाम में गाय खालें रखी मिली. जिनकी गिनती करने पर कुल 478 गाय खालें मिली.

आरोपी निन्ना उर्फ निजाम, फारुख, हासीम, दीनू, अल्ली, आसीफ, निजाम, मुस्तकिम, नियाजु उपरोक्तों के कब्जे से अलग-अलग कुल 2572 गाय खालों व एक टाटा 407 को बरामद किया है. इस पूरे मामले में डीएसपी विवेक चौधरी का कहना है कि पुन्हाना थाने में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. सभी आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.

ये पढ़ें- क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.