ETV Bharat / state

नूंह: ग्रामीणों और खनन माफियाओं के बीच झड़प, 1 डंपर छोड़कर भागे माफिया

अवैध खनन कर जा रहे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद खनन माफिया पत्थर से भरे 1 डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

नूंह: ग्रामीणों और खनन माफिया के बीच झड़प, 1 डंपर छोड़कर भागे
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:49 PM IST

नूंह: पल्ला गांव में रात करीब ढाई बजे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद खनन माफिया पत्थरों से भरे एक डंपर को गांव में ही छोड़कर फरार हो गए. इससे पहले कि ग्रामीण पत्थर चोरी की सूचना पुलिस को दे पाते खनन माफिया ने ही पुलिस को गलत सूचना दे दी.

ग्रामीणों और खनन माफिया के बीच झड़प

खनन माफिया ने पुलिस को दी गलत सूचना
खनन माफिया ने पुलिस को फोन कर कहा कि फिरोजपुर गांव के पास कई बदमाशों ने उनके डंपर को लूट कर चालक के पैर में गोली मार दी.

पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि खनन माफिया दो डंपर लेकर पल्ला गांव से जा रहे थे. पत्थर खनन करके जा रहे दो डंपरों से पल्ला गांव के अकरम का ट्रैक्टर टकरा गया. जिस पर पत्थर लेकर जा रहे खनन माफिया ने अकरम की पिटाई कर दी. अकरम की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खनन माफिया से उनकी झड़प हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफिया पल्ला गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नूंह: पल्ला गांव में रात करीब ढाई बजे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद खनन माफिया पत्थरों से भरे एक डंपर को गांव में ही छोड़कर फरार हो गए. इससे पहले कि ग्रामीण पत्थर चोरी की सूचना पुलिस को दे पाते खनन माफिया ने ही पुलिस को गलत सूचना दे दी.

ग्रामीणों और खनन माफिया के बीच झड़प

खनन माफिया ने पुलिस को दी गलत सूचना
खनन माफिया ने पुलिस को फोन कर कहा कि फिरोजपुर गांव के पास कई बदमाशों ने उनके डंपर को लूट कर चालक के पैर में गोली मार दी.

पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि खनन माफिया दो डंपर लेकर पल्ला गांव से जा रहे थे. पत्थर खनन करके जा रहे दो डंपरों से पल्ला गांव के अकरम का ट्रैक्टर टकरा गया. जिस पर पत्थर लेकर जा रहे खनन माफिया ने अकरम की पिटाई कर दी. अकरम की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खनन माफिया से उनकी झड़प हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफिया पल्ला गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- ग्रामीणों और खनन माफियाओं के बीच झड़प, खनन माफियाओं ने पुलिस को दी गलत सूचना

नूंह के पल्ला गांव में मंगलवार की रात करीब ढाई बजे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। खनन माफिया पल्ला गांव के पहाड़ों से खनन कर दो हाईवा गाड़ी में पत्थर भरकर तावडू रोड से नूंह की ओर जा रहे थे। वहीं इस दौरान पल्ला गांव अकरम नूंह से गांव की ओर ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। गांव समीप खनन माफियाओं की हाईवा गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हाईवा गाड़ी में सवार खनन माफियाओं ने इस दौरान ट्रैक्टर चालक अकरम से मारपीट कर दी। अकरम ने मारपीट व गांव के पहाड़ से पत्थर लेकर जाने की सूचना गांव के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते हुए देख पत्थरों से भरी एक हाईवा गाड़ी को खनन माफिया लेकर फरार हो गए। जबकि दूसरी पत्थरों से भरी हाईवा गाड़ी को गांव के रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसएचओ महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पत्थरों से भरी हाईवा गाड़ी (आरजे-14जीएच-7964) को अपने कब्जे में लिया।
खनन माफियाओं ने पुलिस को दी गलत सूचना :
खनन माफियाओं ने कुछ समय बाद 100 नंबर पर सूचना दी कि फिरोजपुर नमक गांव समीप हाईवा गाड़ी (आरजे-14जीएच-7964) को कई बदमाशों ने लूट लिया और हाईवा गाड़ी के परिचालक दिलशाद गांव चीला (तावडू) के पैर में बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस कंट्रोल रूम से नूंह थाना एसएचओ महेंद्र सिंह को इसकी जानकारी मिली। एसएचओ ने कहा कि जिस हाईवा गाड़ी के लूटने की सूचना खनन माफियाओं ने दी वह हाईवा गाड़ी पल्ला गांव में है।
गांव के ही रहने वाले खनन माफिया :
गांव के सरपंच फारूख, पूर्व सरपंच जुबैर, सूबेदार, जुम्मेखां, सुपेदा, साहुन सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि खनन माफिया पल्ला गांव के ही रहने वाले है। जो आए दिन गांव के पहाड़ से खनन कर रहे हैं। गांव के खनन माफियाओं के बारे में पुलिस को अगवत कराया गया है।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- ग्रामीणों और खनन माफियाओं के बीच झड़प, खनन माफियाओं ने पुलिस को दी गलत सूचना

नूंह के पल्ला गांव में मंगलवार की रात करीब ढाई बजे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। खनन माफिया पल्ला गांव के पहाड़ों से खनन कर दो हाईवा गाड़ी में पत्थर भरकर तावडू रोड से नूंह की ओर जा रहे थे। वहीं इस दौरान पल्ला गांव अकरम नूंह से गांव की ओर ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। गांव समीप खनन माफियाओं की हाईवा गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हाईवा गाड़ी में सवार खनन माफियाओं ने इस दौरान ट्रैक्टर चालक अकरम से मारपीट कर दी। अकरम ने मारपीट व गांव के पहाड़ से पत्थर लेकर जाने की सूचना गांव के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते हुए देख पत्थरों से भरी एक हाईवा गाड़ी को खनन माफिया लेकर फरार हो गए। जबकि दूसरी पत्थरों से भरी हाईवा गाड़ी को गांव के रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसएचओ महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पत्थरों से भरी हाईवा गाड़ी (आरजे-14जीएच-7964) को अपने कब्जे में लिया।
खनन माफियाओं ने पुलिस को दी गलत सूचना :
खनन माफियाओं ने कुछ समय बाद 100 नंबर पर सूचना दी कि फिरोजपुर नमक गांव समीप हाईवा गाड़ी (आरजे-14जीएच-7964) को कई बदमाशों ने लूट लिया और हाईवा गाड़ी के परिचालक दिलशाद गांव चीला (तावडू) के पैर में बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस कंट्रोल रूम से नूंह थाना एसएचओ महेंद्र सिंह को इसकी जानकारी मिली। एसएचओ ने कहा कि जिस हाईवा गाड़ी के लूटने की सूचना खनन माफियाओं ने दी वह हाईवा गाड़ी पल्ला गांव में है।
गांव के ही रहने वाले खनन माफिया :
गांव के सरपंच फारूख, पूर्व सरपंच जुबैर, सूबेदार, जुम्मेखां, सुपेदा, साहुन सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि खनन माफिया पल्ला गांव के ही रहने वाले है। जो आए दिन गांव के पहाड़ से खनन कर रहे हैं। गांव के खनन माफियाओं के बारे में पुलिस को अगवत कराया गया है।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- ग्रामीणों और खनन माफियाओं के बीच झड़प, खनन माफियाओं ने पुलिस को दी गलत सूचना

नूंह के पल्ला गांव में मंगलवार की रात करीब ढाई बजे खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। खनन माफिया पल्ला गांव के पहाड़ों से खनन कर दो हाईवा गाड़ी में पत्थर भरकर तावडू रोड से नूंह की ओर जा रहे थे। वहीं इस दौरान पल्ला गांव अकरम नूंह से गांव की ओर ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। गांव समीप खनन माफियाओं की हाईवा गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हाईवा गाड़ी में सवार खनन माफियाओं ने इस दौरान ट्रैक्टर चालक अकरम से मारपीट कर दी। अकरम ने मारपीट व गांव के पहाड़ से पत्थर लेकर जाने की सूचना गांव के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते हुए देख पत्थरों से भरी एक हाईवा गाड़ी को खनन माफिया लेकर फरार हो गए। जबकि दूसरी पत्थरों से भरी हाईवा गाड़ी को गांव के रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसएचओ महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पत्थरों से भरी हाईवा गाड़ी (आरजे-14जीएच-7964) को अपने कब्जे में लिया।
खनन माफियाओं ने पुलिस को दी गलत सूचना :
खनन माफियाओं ने कुछ समय बाद 100 नंबर पर सूचना दी कि फिरोजपुर नमक गांव समीप हाईवा गाड़ी (आरजे-14जीएच-7964) को कई बदमाशों ने लूट लिया और हाईवा गाड़ी के परिचालक दिलशाद गांव चीला (तावडू) के पैर में बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस कंट्रोल रूम से नूंह थाना एसएचओ महेंद्र सिंह को इसकी जानकारी मिली। एसएचओ ने कहा कि जिस हाईवा गाड़ी के लूटने की सूचना खनन माफियाओं ने दी वह हाईवा गाड़ी पल्ला गांव में है।
गांव के ही रहने वाले खनन माफिया :
गांव के सरपंच फारूख, पूर्व सरपंच जुबैर, सूबेदार, जुम्मेखां, सुपेदा, साहुन सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि खनन माफिया पल्ला गांव के ही रहने वाले है। जो आए दिन गांव के पहाड़ से खनन कर रहे हैं। गांव के खनन माफियाओं के बारे में पुलिस को अगवत कराया गया है।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.