नूंह: हरियाणा के नूंह में पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिठ्ट गांव में 12 दिन पहले दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में गर्भवती महिला घायल हो गई. घायल गर्भवती महिला को पुन्हाना अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने महिला को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा रेफर कर दिया. जहां महिला का इलाज चल रहा था. अब खबर है कि इस महिला ने 6 महिने के मृत बच्चे को जन्म दिया है.
पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. रिठ्ट गांव नूंह में 12 दिन पहले दो परिवारों में झगड़ा हो गया था. पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि 10 दिन पहले पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दी गई थी. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था कि घर में मिट्टी डलवाई गई थी.
घर के अंदर मिट्टी डालने का काम परिवार की महिलाएं और बच्चे कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग जिनमें इस्लाम पुत्र अय्यूब, मुबीन पुत्र अय्यूब व इनके साथ कई महिलाएं मिट्टी डालने को लेकर झगड़ा करने लगे और कहने लगे कि वो मिट्टी उनके खेत से लाई गई है. जबकि वो मिट्टी तो बाहर से लाई गई थी. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त सभी आरोपी गाली गलौज करने के बाद लाठी डंडों से लैस होकर घर पर पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: नशेड़ी भतीजे ने ताई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
जिसके बाद सोफियाना और मैनाज के ऊपर लाठी-डंडों से हमला करते हैं. आरोप है कि इस हमले में गर्भवती महिला घायल हो गई. जिसको पुनहाना अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसको अल आफिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां उसने 6 महीने के मृत नवजात को बीती 10 जून को जन्म दिया है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि घटना को 10 दिन से भी ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन पुलिस ने आरोपी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: एक की परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल