नूंह: सीआईए तावडू ने 50 हजार के शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश नूंह में 3 दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट और हत्या की कोशिश जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बदमाश के पास से तावडू सीआईए ने देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद की है.
सीआईए ने बदमाश को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस इनामी बदमाश से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और घटनाओं का खुलासा भी बदमाश से हो सकता है. इनामी बदमाश का नाम शाहिद उर्फ पोलो है, जो आडवाणी गैंग का सदस्य है.
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सीआईए तावडू सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहिद नाम का इनामी बदमाश है, वो इस वक्त केएमपी पुल धुलावट पर खड़ा है. सूचना के आधार पर गुप्तचर को साथ लेकर सीआईए तावडू की टीम बताए गए स्थान के पास पहुंची.
ये भी पढ़िए: पलवल: हत्या कर झांडियों में फेंका युवक का शव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को देखकर शाहिद तेज-तेज कदमों से धुलावट गांव की तरफ चलने लगा. जिसके बाद सहायक उप निरीक्षक विजयपाल ने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से शाहिद को काबू किया. फिलहाल पुलिस ने शाहिद को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.