नूंह: नगर परिषद (Municipal Council Nuh) ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. इसके तहत नगर परिषद के सफाई कर्मचारी बुलडोजर, ट्रैक्टर - ट्रॉली के साथ (bulldozer on encroachment in Nuh) अतिक्रमण पर कार्रवाई करते नजर आए. कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा. नूंह सिटी थाना प्रभारी पूरे दलबल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौजूद रहे. शहर में ओल्ड डीसी निवास से लेकर गांधी पार्क तक नगर परिषद का पीला पंजा चला. नगर परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
शहर के जिस मुख्य मजार बाजार से आम दिनों में अतिक्रमण के चलते निकलना तक मुश्किल हो जाता था, उसी बाजार की सड़कें कार्रवाई के बाद चौड़ी नजर आने लगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी सख्ती के साथ चलाया गया. नगर परिषद दस्ते की टीम को अपनी तरफ आते देख दुकानदार खुद अपना सामान सड़क से समेटते हुए दिखाई दिए. नगर परिषद ने लंबे समय बाद जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है.
पढ़ें: नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामला: विजिलेंस की रडार पर सरकारी अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल रमेश गिरफ्तार
कई घंटे तक चले इस अभियान के दौरान अतिक्रमणकारी सकते में नजर आए. इस दौरान कुछ सामान को नगर परिषद की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचाया है. नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर अतर आलम ने कहा कि अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर चालान काटे जाएंगे.