ETV Bharat / state

नूंह हिंसा के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध मकानों पर चला पीजा पंजा, आशियाना उजड़ने पर लोगों का छलका दर्द - नूंह में हिंसा

31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. स्थानीय प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई पिछले चार दिन से लगातार जारी है. जिसमें सैकड़ों दुकानें और घरों को तोड़ा जा चुका है.

bulldozer action in nuh
नूंह में तोड़फोड़ जारी
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:32 PM IST

अवैध मकानों पर चला पीजा पंजा, आशियाना उजड़ने पर लोगों का छलका दर्द

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद मनोहर सरकार शहर में बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. प्रशासन का पीला पंजा चलने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कुछ लोगों ने मीडिया कैमरे के सामने अपना दर्द और सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही दुकानदारों ने सरकार से मांग की है कि जो उनका नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करे. स्थानीय लोगों का कहना है कि मकानों और दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में होटल पर चला बुलडोजर, हिंसा के दौरान रेस्टोरेंट से हुई थी पत्थरबाजी

ईटीवी भारत की टीम से बुजुर्ग महिला बतन और जरीना ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में आज से पहले इस तरह का झगड़ा न ही देखा था और न ही सुना था. उन्होंने कहा कि जमीन बेचकर दुकान खुलवाई थी. ताकि बेरोजगारी में भी अपना गुजारा किया जा सके. लेकिन इस दंगे के बाद उनकी सारी मेहनत को जमींदोज कर दिया.

bulldozer action in nuh
नूंह हिंसा के बाद प्रशासन बड़ी कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पर सभी समुदायों की दुकानों को जमींदोज किया गया है. हर एक दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बुलडोजर से सब कुछ तहस-नहस कर दिया है. इतनी ज्यादा महंगाई है क्या करें और क्या अपने परिवार को खिलाएं. उन्होंने कहा कि दुकान में रखा लाखों का सामान मलबे में दब गया है.

कुछ लोगों का कहना था कि सुनील मोटर्स बाइक के गोदाम पर लूट व आगजनी की गई. उसका चौकीदार उस दिन भी हारून खान था और आज भी हारून खान है. हारून खान ने बताया कि घटना के दिन भीड़ को देखकर वह ताला लगाकर चला गया था. लेकिन उन्होंने इस तरह की तस्वीरें इससे पहले इलाके में नहीं देखी थी. कुल मिलाकर नूंह में तोड़फोड़ को लेकर लोगों में गुस्सा है तो नाराजगी भी साफ नजर आती है. आसपास के बाकी लोग भी डरे हुए हैं कहीं उनके घरों और दुकानों पर भी प्रशासन का पीला पंजा न चल जाए. लोगों का कहना है कि पिछले 4 दिनों से लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 8 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, अब तक 216 लोग गिरफ्तार, मामले में 104 FIR

नूंह जिले के अलग-अलग इलाकों में अब तक सैकड़ों दुकानों व मकानों आदि को तोड़ा जा चुका है और दर्जनों एकड़ सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का दावा किया जा रहा है. लोगों ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा था, तब प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए थे. आज सरकार को अतिक्रमण हटाने की याद आ रही है. लेकिन इन सबसे अलग जिला प्रशासन अधिकारी अब बुलडोजर कार्रवाई करने में पूरी तरह से व्यस्त नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक मकानों व दुकानों पर पीला पंजा चल रहा है और सालों की मेहनत को चंद घंटों में जमींदोज किया जा रहा है.

अवैध मकानों पर चला पीजा पंजा, आशियाना उजड़ने पर लोगों का छलका दर्द

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद मनोहर सरकार शहर में बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. प्रशासन का पीला पंजा चलने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कुछ लोगों ने मीडिया कैमरे के सामने अपना दर्द और सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही दुकानदारों ने सरकार से मांग की है कि जो उनका नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करे. स्थानीय लोगों का कहना है कि मकानों और दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में होटल पर चला बुलडोजर, हिंसा के दौरान रेस्टोरेंट से हुई थी पत्थरबाजी

ईटीवी भारत की टीम से बुजुर्ग महिला बतन और जरीना ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में आज से पहले इस तरह का झगड़ा न ही देखा था और न ही सुना था. उन्होंने कहा कि जमीन बेचकर दुकान खुलवाई थी. ताकि बेरोजगारी में भी अपना गुजारा किया जा सके. लेकिन इस दंगे के बाद उनकी सारी मेहनत को जमींदोज कर दिया.

bulldozer action in nuh
नूंह हिंसा के बाद प्रशासन बड़ी कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पर सभी समुदायों की दुकानों को जमींदोज किया गया है. हर एक दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बुलडोजर से सब कुछ तहस-नहस कर दिया है. इतनी ज्यादा महंगाई है क्या करें और क्या अपने परिवार को खिलाएं. उन्होंने कहा कि दुकान में रखा लाखों का सामान मलबे में दब गया है.

कुछ लोगों का कहना था कि सुनील मोटर्स बाइक के गोदाम पर लूट व आगजनी की गई. उसका चौकीदार उस दिन भी हारून खान था और आज भी हारून खान है. हारून खान ने बताया कि घटना के दिन भीड़ को देखकर वह ताला लगाकर चला गया था. लेकिन उन्होंने इस तरह की तस्वीरें इससे पहले इलाके में नहीं देखी थी. कुल मिलाकर नूंह में तोड़फोड़ को लेकर लोगों में गुस्सा है तो नाराजगी भी साफ नजर आती है. आसपास के बाकी लोग भी डरे हुए हैं कहीं उनके घरों और दुकानों पर भी प्रशासन का पीला पंजा न चल जाए. लोगों का कहना है कि पिछले 4 दिनों से लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 8 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, अब तक 216 लोग गिरफ्तार, मामले में 104 FIR

नूंह जिले के अलग-अलग इलाकों में अब तक सैकड़ों दुकानों व मकानों आदि को तोड़ा जा चुका है और दर्जनों एकड़ सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का दावा किया जा रहा है. लोगों ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा था, तब प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए थे. आज सरकार को अतिक्रमण हटाने की याद आ रही है. लेकिन इन सबसे अलग जिला प्रशासन अधिकारी अब बुलडोजर कार्रवाई करने में पूरी तरह से व्यस्त नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक मकानों व दुकानों पर पीला पंजा चल रहा है और सालों की मेहनत को चंद घंटों में जमींदोज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.