ETV Bharat / state

नूंहः साली को किडनैप करना चाहता था जीजा, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई - haryana taja samchar

पीड़ित पिता अजमत ने समून के साथ आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी. अजमत ने आरोप लगाया कि 2018 में समून ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई.

जीजा ने की साली के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 5:16 PM IST

नूंह: जिले के करहेड़ा गांव से बीती रात जीजा द्वारा साली को घर से जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाना महंगा पड़ गया. जीजा तो बचकर जैसे-तैसे भाग गया, लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों-जिंदा कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने घटना में इस्तेमाल की गई कार का तो कचूमर ही निकाल दिया. नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित करीब 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है , बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिरसा: अर्जुन अवॉर्डी इस बॉक्सर ने होटल मैनेजर को पीटा, केस दर्ज
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जीजा समून कार में अपने 7-8 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और अपनी साली को जबरन उठाकर ले जाने लगा. लड़की ने शोर मचा दिया तो पूरा परिवार जग गया. आख़िरकार समून तो शोर के बीच भागने में कामयाब हो गया लेकिन उसके तीन साथियों को हथियार सहित मौके पर ही दबोच लिया गया.

बता दें कि पीड़ित पिता अजमत ने समून के साथ आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी. अजमत ने आरोप लगाया कि 2018 में समून ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई. उसने कई बार साली का अपहरण करने की कोशिश की है.

नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ की जा रही है. बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

नूंह: जिले के करहेड़ा गांव से बीती रात जीजा द्वारा साली को घर से जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाना महंगा पड़ गया. जीजा तो बचकर जैसे-तैसे भाग गया, लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों-जिंदा कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने घटना में इस्तेमाल की गई कार का तो कचूमर ही निकाल दिया. नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित करीब 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है , बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिरसा: अर्जुन अवॉर्डी इस बॉक्सर ने होटल मैनेजर को पीटा, केस दर्ज
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जीजा समून कार में अपने 7-8 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और अपनी साली को जबरन उठाकर ले जाने लगा. लड़की ने शोर मचा दिया तो पूरा परिवार जग गया. आख़िरकार समून तो शोर के बीच भागने में कामयाब हो गया लेकिन उसके तीन साथियों को हथियार सहित मौके पर ही दबोच लिया गया.

बता दें कि पीड़ित पिता अजमत ने समून के साथ आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी. अजमत ने आरोप लगाया कि 2018 में समून ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई. उसने कई बार साली का अपहरण करने की कोशिश की है.

नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ की जा रही है. बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- साली का जबरन अपहरण कर ले जाना जीजा के साथियों को पड़ा महंगा , चार को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया , गाड़ी का भी कचूमर निकाला , मामला दर्ज
नूंह जिले के करहेड़ा गांव से बीती रात जीजा द्वारा साली को घर से जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाना महंगा पड़ गया। जीजा तो बचकर जैसे - तैसे भाग गया , लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों - जिंदा कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट गाड़ी का तो भीड़ ने कचूमर निकाल दिया। नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित 7 - 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण , लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है , बाकि आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।
अजमत पुत्र हुरमत निवासी करहेड़ा ने नगीना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसने अपनी लड़की मिसकिना की शादी करीब आठ वर्ष पहले समून पुत्र अरजन गांव तिरवाड़ा थाना बिछोर के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। गत 28 फरवरी 2018 को समून ने अपनी पत्नी मिसकिना की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई और वह उसे ले जाने की बात ससुराल पक्ष के लोगों से करता रहा। गत 4 मार्च 2018 को जब समून के ससुराल वाले खेतों में काम करने गए हुए थे , तो समून अपनी साली सेकुनी को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया। सेकुनी की उम्र महज साढ़े तेरह वर्ष थी। इसके बाद पीड़ित पिता ने नगीना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गत 7 मार्च 2018 को मुकदमा नंबर 45 दर्ज कर लिया। आरोपी समून ने मामले में जमानत करा ली। समून पर आरोप है कि वह साली को जबरन उठाकर ले जाने की फ़िराक में बार - बार आता - जाता था। गत 28 दिसंबर 2018 को पीड़ित पिता ने नगीना पुलिस को फिर से शिकायत दी। आख़िरकार गत 18 जून 2019 को समून स्विफ्ट कार में अपने 7 - 8 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और लड़की को जबरन उठाकर ले जाने लगा। लड़की ने शोर मचा दिया तो पूरा परिवार जग गया। आख़िरकार समून तो शोर के बीच भागने में कामयाब हो गया , लेकिन उसके तीन साथियों को हथियार सहित मौके पर ही दबोच लिया गया। कुछ देर बाद जब पुलिस तीन आरोपियों को ले गई तो दोबारा से उनके साथियों ने हमला बोल दिया। उसी दौरान चौथा आरोपी भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। चारों आरोपी और क्षतिग्रस्त गाड़ी के अलावा अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित अब नगीना पुलिस की गिरफ्त में हैं। नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। बाकि बचे आरोपियों को भी जल्द दबोच लिया जायेगा।
बाइट;- अजय बीर सिंह एसएचओ नगीना
बाइट;- अजमत पीड़ित पिता
बाइट;- चश्मदीद पीड़ित इश्त्याक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- साली का जबरन अपहरण कर ले जाना जीजा के साथियों को पड़ा महंगा , चार को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया , गाड़ी का भी कचूमर निकाला , मामला दर्ज
नूंह जिले के करहेड़ा गांव से बीती रात जीजा द्वारा साली को घर से जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाना महंगा पड़ गया। जीजा तो बचकर जैसे - तैसे भाग गया , लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों - जिंदा कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट गाड़ी का तो भीड़ ने कचूमर निकाल दिया। नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित 7 - 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण , लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है , बाकि आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।
अजमत पुत्र हुरमत निवासी करहेड़ा ने नगीना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसने अपनी लड़की मिसकिना की शादी करीब आठ वर्ष पहले समून पुत्र अरजन गांव तिरवाड़ा थाना बिछोर के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। गत 28 फरवरी 2018 को समून ने अपनी पत्नी मिसकिना की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई और वह उसे ले जाने की बात ससुराल पक्ष के लोगों से करता रहा। गत 4 मार्च 2018 को जब समून के ससुराल वाले खेतों में काम करने गए हुए थे , तो समून अपनी साली सेकुनी को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया। सेकुनी की उम्र महज साढ़े तेरह वर्ष थी। इसके बाद पीड़ित पिता ने नगीना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गत 7 मार्च 2018 को मुकदमा नंबर 45 दर्ज कर लिया। आरोपी समून ने मामले में जमानत करा ली। समून पर आरोप है कि वह साली को जबरन उठाकर ले जाने की फ़िराक में बार - बार आता - जाता था। गत 28 दिसंबर 2018 को पीड़ित पिता ने नगीना पुलिस को फिर से शिकायत दी। आख़िरकार गत 18 जून 2019 को समून स्विफ्ट कार में अपने 7 - 8 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और लड़की को जबरन उठाकर ले जाने लगा। लड़की ने शोर मचा दिया तो पूरा परिवार जग गया। आख़िरकार समून तो शोर के बीच भागने में कामयाब हो गया , लेकिन उसके तीन साथियों को हथियार सहित मौके पर ही दबोच लिया गया। कुछ देर बाद जब पुलिस तीन आरोपियों को ले गई तो दोबारा से उनके साथियों ने हमला बोल दिया। उसी दौरान चौथा आरोपी भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। चारों आरोपी और क्षतिग्रस्त गाड़ी के अलावा अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित अब नगीना पुलिस की गिरफ्त में हैं। नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। बाकि बचे आरोपियों को भी जल्द दबोच लिया जायेगा।
बाइट;- अजय बीर सिंह एसएचओ नगीना
बाइट;- अजमत पीड़ित पिता
बाइट;- चश्मदीद पीड़ित इश्त्याक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- साली का जबरन अपहरण कर ले जाना जीजा के साथियों को पड़ा महंगा , चार को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया , गाड़ी का भी कचूमर निकाला , मामला दर्ज
नूंह जिले के करहेड़ा गांव से बीती रात जीजा द्वारा साली को घर से जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाना महंगा पड़ गया। जीजा तो बचकर जैसे - तैसे भाग गया , लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों - जिंदा कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट गाड़ी का तो भीड़ ने कचूमर निकाल दिया। नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित 7 - 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण , लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है , बाकि आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।
अजमत पुत्र हुरमत निवासी करहेड़ा ने नगीना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसने अपनी लड़की मिसकिना की शादी करीब आठ वर्ष पहले समून पुत्र अरजन गांव तिरवाड़ा थाना बिछोर के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। गत 28 फरवरी 2018 को समून ने अपनी पत्नी मिसकिना की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद समून की नजरें साली पर टिक गई और वह उसे ले जाने की बात ससुराल पक्ष के लोगों से करता रहा। गत 4 मार्च 2018 को जब समून के ससुराल वाले खेतों में काम करने गए हुए थे , तो समून अपनी साली सेकुनी को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया। सेकुनी की उम्र महज साढ़े तेरह वर्ष थी। इसके बाद पीड़ित पिता ने नगीना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गत 7 मार्च 2018 को मुकदमा नंबर 45 दर्ज कर लिया। आरोपी समून ने मामले में जमानत करा ली। समून पर आरोप है कि वह साली को जबरन उठाकर ले जाने की फ़िराक में बार - बार आता - जाता था। गत 28 दिसंबर 2018 को पीड़ित पिता ने नगीना पुलिस को फिर से शिकायत दी। आख़िरकार गत 18 जून 2019 को समून स्विफ्ट कार में अपने 7 - 8 अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और लड़की को जबरन उठाकर ले जाने लगा। लड़की ने शोर मचा दिया तो पूरा परिवार जग गया। आख़िरकार समून तो शोर के बीच भागने में कामयाब हो गया , लेकिन उसके तीन साथियों को हथियार सहित मौके पर ही दबोच लिया गया। कुछ देर बाद जब पुलिस तीन आरोपियों को ले गई तो दोबारा से उनके साथियों ने हमला बोल दिया। उसी दौरान चौथा आरोपी भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। चारों आरोपी और क्षतिग्रस्त गाड़ी के अलावा अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित अब नगीना पुलिस की गिरफ्त में हैं। नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। बाकि बचे आरोपियों को भी जल्द दबोच लिया जायेगा।
बाइट;- अजय बीर सिंह एसएचओ नगीना
बाइट;- अजमत पीड़ित पिता
बाइट;- चश्मदीद पीड़ित इश्त्याक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.