नूंह: राजस्थान के जिला भरतपुर में गांव घाटमीका के दो युवकों के नर कंकाल मामला लागातार तेज होता दिखाई दे रहा है . मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जिला नूंह में मरोड़ा गांव में आरोपी श्रीकांत के घर विवाद को लेकर रेड शुरू कर दी. इसके बाद राजस्थान पुलिस पर आरोपी श्रीकांत की पत्नी की पिटाई का आरोप भी लगा था. जिसके बाद महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद से महिला को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.
सोमवार को हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया भी अस्पताल पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने महिला से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रशासन, सीएमओ नूंह के अलावा डीएसपी सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका और राजबीर एसएचओ नगीना भी मौजूद रहे. वहीं, चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मुझे बड़ा अफसोस है कि आज भी हमारे देश में महिलाओं के साथ इस तरह की प्रताड़ना होती है.
वैसे चाहे कोई भी कारण रहा हो इस केस का और यदि कोई छानबीन भी थी और पुलिस के पास कोई केस था. तो रात के समय अगर वह घर पर प्रवेश कर रहे थे. तो सबसे बड़ी गलती उन्होंने यह की है, कि उनके साथ महिला पुलिस अधिकारी नहीं थी. यह बड़ी गलती राजस्थान पुलिस की है. इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा. रेनू भाटिया ने कहा कि रात को घर पर आकर महिलाओं के साथ राजस्थान पुलिस ने धक्का-मुक्की कर दूसरी गलती कर दी.
जांच करनी थी तो दिन में आ सकते थे. अगर कोई शक था तो उन्हें इस बात का संज्ञान होना चाहिए, कि घर में महिलाएं भी हो सकती है. रेनू भाटिया ने कहा कि आधी रात को महिलाओं के ऊपर प्रहार करना, दरवाजा खटखटाना, धक्का-मुक्की करना जो महिला गर्भवती थी, ऐसे में उसने अपने बच्चे को खोया और उसकी भी जान जा सकती थी. इसकी पूरी जांच होगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका
महिला आयोग ऊपरी स्तर पर लिखेगा. उन्होंने कहा कि हमने डीजी को लिखा है, कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. पता लगना चाहिए, इस तरह की घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से राजस्थान पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. इस तरह से किसी दूसरे राज्य में केस करते हैं, तो महिलाओं के साथ इस तरह से बदसलूकी नहीं होनी चाहिए. चेयरपर्सन ने कहा कि हम अपने गृहमंत्री के माध्यम से देश के गृहमंत्री को लिखेंगे, ताकि उस काम को आगे बढ़ा सके. उन्होंने कहा कि महिला आयोग भी इस मामले में कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें भिवानी बोलेरो कांड: अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बजरंग दल और वीएचपी का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन